करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) वनडे एग्जाम दैनिक टेस्ट: 5 दिसंबर 2023

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस देश ने ALTERRA निवेश कोष लॉन्च किया है?
(a) यूएई
(b) यूएसए
(c) भारत
(d) ब्रिटेन
उत्तर (a)

प्रश्नः 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 में किस पार्टी ने 27 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया?
(a) मिज़ो नेशनल फ्रंट
(b) ज़ोरम नेशनलिस्ट पार्टी
(c) ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट
(d) पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी
उत्तर (c)

प्रश्नः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है?
(a) कुल सीटें-230, भाजपा-163, कांग्रेस-66
(b) कुल सीटें-225, भाजपा-165, कांग्रेस-60
(c) कुल सीटें-230, भाजपा-165, कांग्रेस-65
(d) कुल सीटें-225, भाजपा-160, कांग्रेस-64
उत्तर (a)

UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः विश्व का पहला पोर्टेबल अस्पताल, ‘आरोग्य मैत्री एड क्यूब’ का अनावरण कहां किया गया?
(a) चेन्नई
(b) बेंगलुरु
(c) गुरुग्राम
(d) हरिद्वार
उत्तर (c)

प्रश्नः तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है?
(a) कुल सीटें-119, कांग्रेस-68, बीआरएस-43, भाजपा-8
(b) कुल सीटें-115 कांग्रेस-66, बीआरएस-38, भाजपा-9
(c) कुल सीटें-115, कांग्रेस-64, बीआरएस-41, भाजपा-9
(d) कुल सीटें-119, कांग्रेस-64, बीआरएस-39, भाजपा-8
उत्तर (d)

UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है?
(a) कुल सीटें-199, बीजेपी-118, कांग्रेस-66, निर्दलीय-9
(b) कुल सीटें-199, बीजेपी-115, कांग्रेस-69, निर्दलीय-8
(c) कुल सीटें-205, बीजेपी-121, कांग्रेस-66, निर्दलीय-11
(d) कुल सीटें-205, बीजेपी-118, कांग्रेस-67, निर्दलीय-10
उत्तर (b)

प्रश्नः 3 दिसंबर, 2023 को किस देश के मेरापी ज्वालामुखी किस देश में फटा?
(a) आइसलैंड
(b) जापान
(c) इंडोनेशिया
(d) पेरू
उत्तर (c)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2023 का ऑक्सफोर्ड शब्द चुना गया है?
(a) हीट डोम
(b) रिज
(c) प्रांप्ट
(d) सिचुएशनशिप
उत्तर (b)

प्रश्नः प्रथम एशियाई रेंजर फोरम कहां आयोजित किया गया?
(a) गुवाहाटी
(b)भुवनेश्वर
(c) कोलकाता
(d) कोच्चि
उत्तर (a)

प्रश्नः संध्याक (यार्ड 3025), जिसे 04 दिसंबर 2023 को भारतीय नौसेना को सौंपा गया, क्या है?
(a) लैंडिंग शिप टैंक
(b) सर्वेक्षण पोत जहाज
(c) निर्देशित मिसाइल विध्वंसक
(d) अपतटीय गश्ती जहाज
उत्तर (b)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *