FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)
प्रश्न: भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार के अनुसार, 2047 तक भारत की प्रति व्यक्ति आय कितनी हो जाने का अनुमान है?
(a) 10.5 लाख रुपये
(b) 12.7 लाख रुपये
(c) 14.9 लाख रुपये
(d) 16.3 लाख रुपये
उत्तर (c)
प्रश्न: आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार, चालू मूल्यों पर समग्र GVA में कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्रों की हिस्सेदारी क्रमशः कितनी थी?
(a) वित्त वर्ष 2023-24 में क्रमशः 18.7%, 26.6% और 54.7%
(b) वित्त वर्ष 2023-24 में क्रमशः 15.7%, 28.6% और 55.7%
(c) वित्त वर्ष 2023-24 में क्रमशः 17.7%, 27.6% और 54.7%
(d) वित्त वर्ष 2023-24 में क्रमशः 16.7%, 27.6% और 55.7%
उत्तर (c)
प्रश्न: आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. 31 मार्च 2024 तक, देश में कुल 190.57 गीगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित की गई है।
2. देश में कुल स्थापित उत्पादन क्षमता में नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी 43.12 प्रतिशत है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्न: आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार, वित्त वर्ष 24 में अर्थव्यवस्था के कुल आकार में सेवा क्षेत्र का योगदान कितना था?
(a) 52%
(b) 55%
(c) 58%
(d) 61%
उत्तर (b)
प्रश्न: आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. MSMEs देश के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 45 प्रतिशत का योगदान करते हैं।
2. MSMEs देश के विनिर्माण उत्पादन में 45 प्रतिशत का योगदान करते हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्न: आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार, 2022-2023 में महिला श्रम बल भागीदारी दर (LFPR) क्या थी?
(a) 28%
(b) 32%
(c) 37%
(d) 41%
उत्तर (c)
प्रश्न: आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार, सामाजिक सेवाओं पर व्यय 2017-18 में सकल घरेलू उत्पाद के 6.7% से बढ़कर कितना हो गया है?
(a) 2023-24 में सकल घरेलू उत्पाद का 7.2%
(b) 2023-24 में सकल घरेलू उत्पाद का 7.6%
(c) 2023-24 में सकल घरेलू उत्पाद का 7.8%
(d) 2023-24 में सकल घरेलू उत्पाद का 8.2%
उत्तर (c)
प्रश्न: आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार, 2023-24 में भारत का स्वास्थ्य व्यय कितना था?
(a) सकल घरेलू उत्पाद का 1.1%
(b) सकल घरेलू उत्पाद का 1.4%
(c) सकल घरेलू उत्पाद का 1.9%
(d) सकल घरेलू उत्पाद का 2.2%
उत्तर (c)
प्रश्न: आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. भारतीय कृषि क्षेत्र लगभग 42.3 प्रतिशत आबादी को आजीविका सहायता प्रदान करता है।
2. भारतीय कृषि क्षेत्र का चालू मूल्यों पर देश के सकल घरेलू उत्पाद में 18.2 प्रतिशत हिस्सा है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्न: आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार, मार्च 2024 के अंत में भारत का सकल घरेलू उत्पाद की तुलना में विदेशी ऋण अनुपात क्या था?
(a) 18.7 प्रतिशत
(b) 20.7 प्रतिशत
(c) 24.7 प्रतिशत
(d) 30.7 प्रतिशत
उत्तर (a)
प्रश्न: आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार, भारत की वास्तविक जीडीपी में वृद्धि का अनुमान है:
(a) 2024-25 में 6.1-6.9 प्रतिशत
(b) 2024-25 में 6.3-6.8 प्रतिशत
(c) 2024-25 में 6.5-7 प्रतिशत
(d) 2024-25 में 6.7-7.5 प्रतिशत
उत्तर (c)
प्रश्न: न्यूपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी कौन हैं?
(a) महेश भूपति और लिएंडर पेस
(b) सानिया मिर्ज़ा और विजय अमृतराज
(c) महेश भूपति और सानिया मिर्ज़ा
(d) लिएंडर पेस और विजय अमृतराज
उत्तर (d)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES