ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः न्यायमूर्ति फातिमा बीवी, जिनका हाल ही में निधन हो गया, के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. वह सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज थीं।
2. वह उच्च न्यायालय की न्यायाधीश बनने वाली पहली महिला थीं।
3. उन्होंने तमिलनाडु की राज्यपाल के रूप में कार्य किया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा सही है?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans (c)
प्रश्नः आसियान-भारत मिलेट्स महोत्सव 2023 का आयोजन किस देश ने किया?
(a) थाईलैंड
(b) मलेशिया
(c) फिलीपींस
(d) इंडोनेशिया
उत्तर (d)
प्रश्नः नवंबर 2023 में प्रधानमंत्री ने किस जगह संत मीराबाई की 525वीं जयंती मनाने के कार्यक्रम “संत मीराबाई जन्मोत्सव” में भाग लिया?
(a) द्वारका
(b) पाली
(c) मथुरा
(d) उदयपुर
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः भारत अंतर्राष्ट्रीय चीनी संगठन (ISO) का अध्यक्ष बन गया हैः
(a) वर्ष 2024 के लिए
(b) वर्ष 2025 के लिए
(c) वर्ष 2024-25 के लिए
(d) वर्ष 2024-26 के लिए
उत्तर (a)
प्रश्नः यंत्र (YANTRA) 2023 सम्मेलन किस विषय पर आयोजित किया गया था?
(a) पशु स्वास्थ्य
(b) रोगाणुरोधी प्रतिरोध
(c) एकीकृत चिकित्सा
(d) जेनेरिक दवा
उत्तर (c)
प्रश्नः केरल के थुंबा से भारत के पहले साउंडिंग रॉकेट लॉन्च की हीरक जयंती 21 नवंबर 2023 को मनाई गई। भारत द्वारा लॉन्च किए गए पहले साउंडिंग रॉकेट का नाम क्या था?
(a) होपी-डार्ट
(b) नाइकी-टॉमहॉक
(c) नाइकी-अपाचे
(d) ब्लैक ब्रैंट
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः “हैमफेस्ट इंडिया 2023” (Hamfest India 2023) नामक एमेच्योर रेडियो सामुदायिक सम्मेलन का मेजबान शहर कौन सा था?
(a) बेंगलुरु
(b) हैदराबाद
(c) कोच्चि
(d) अहमदाबाद
उत्तर (d)
प्रश्नः नवंबर 2023 में दो दिवसीय ‘संत कवि भीमा भोई और महिमा पंथ की विरासत पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार’ किस शहर में आयोजित किया गया?
(a) भुवनेश्वर
(b) कोलकाता
(c) रांची
(d) अगरतला
उत्तर (a)
प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के स्टॉप क्लॉक नियम के अनुसार, पिछला ओवर पूरा होने के बाद गेंदबाजी टीम को अगला ओवर फेंकने के लिए कितने समय में तैयार हो जाना चाहिए?
(a) 50 सेकंड
(b) 60 सेकंड
(c) 70 सेकंड
(d) 80 सेकंड
उत्तर (b)
प्रश्नः भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार, सीएनजी (परिवहन) और पीएनजी (घरेलू) खंडों में कंप्रेस्ड बायो-गैस (CBG) के अनिवार्य मिश्रण की बाध्यता किस वर्ष से शुरू होगी?
(a) वित्तीय वर्ष 2024-2025
(b) वित्तीय वर्ष 2025-2026
(c) वित्तीय वर्ष 2027-2028
(d) वित्तीय वर्ष 2029-2030
उत्तर (b)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251