ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल है।
2. यह 21.8 किमी लंबा और 30.1 मीटर चौड़ा पुल है।
3. यह पुल सेवरी को न्हावा से जोड़ता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
Ans (d)
प्रश्नः किस फिल्म ने 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में पाम डी’ओर पुरस्कार जीता है?
(a) एनाटॉमी ऑफ ए फॉल
(b) द जोन ऑफ़ इंटरेस्ट
(c) फालेन लीव्स
(d) अबाउट ड्राई ग्रासेज
उत्तर (a)
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘1981 से भारतीय जनगणना पर एक ग्रंथ’ रिपोर्ट जारी की है?
(a) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय
(b) केंद्रीय गृह मंत्रालय
(c) केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय
(d) केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय
उत्तर (b)
प्रश्नः नए संसद भवन में स्थापित सेंगोल या राजदंड किस अधीनम ने तैयार किया था?
(a) धर्मपुरम अधीनम
(b) मदुरै अधीनम
(c) थिरुप्पनंदल अधीनम
(d) थिरुवदुथुरै अधीनम
उत्तर (d)
प्रश्नः मध्य इंग्लैंड शहर का पहला सिख लार्ड मेयर बनकर किसने इतिहास रचा है?
(a) जगबीर झुट्टी जौहल
(b) हरजिंदर सिंह दिलगीर
(c) जसवंत सिंह विरदी
(d) सुखबीर सिंह कपूर
उत्तर (c)
प्रश्नः डेग हैमरशोल्ड मेडल 2023 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. ये पदक तीन भारतीयों को दिए गए।
2. ये पदक संयुक्त राष्ट्र द्वारा दिए गए।
3. संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों को मरणोपरांत डेग हैमरशोल्ड मेडल दिया जाता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)
प्रश्नः पुरुष एकल मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन खिताब 2023 किसने जीता?
(a) पी कश्यप
(b) एचएस प्रणय
(c) के. श्रीकांत
(d) सी. रोहित यादव
उत्तर (b)
प्रश्नः भारत ने किस देश को हराकर NSC-CAVA महिला वॉलीबॉल चैलेंज कप 2023 का खिताब जीत लिया?
(a) कजाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) उज्बेकिस्तान
(d) नेपाल
उत्तर (a)
प्रश्नः जम्बू चिड़ियाघर को किस शहर में 29 मई, 2023 को जनता के लिए खोल दिया गया?
(a) सिलचर
(b) मदुरै
(c) कटक
(d) जम्मू
उत्तर (d)
प्रश्नः किस देश ने भारत के सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) लिमिटेड को अपनी लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना विकसित करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) म्यांमार
उत्तर (a)
आज के प्रश्नों 27 & 28 मई 2023 के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251