ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. अजय बंगा विश्व बैंक के 14वें अध्यक्ष हैं।
2. अजय बंगा को तीन साल के कार्यकाल के लिए विश्व बैंक के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्नः भारत और बांग्लादेश के बीच किस राज्य के डौकी में 10वें लैंडपोर्ट का उद्घाटन किया गया?
(a) मिजोरम
(b) मेघालय
(c) त्रिपुरा
(d) असम
उत्तर (b)
प्रश्नः कराइकुडी आर. मणि, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
(a) मृदंगम वादक
(b) कंजीरा वादक
(c) पखावज वादक
(d) वायलिन वादक
उत्तर (a)
प्रश्नः किस राज्य के मुख्यमंत्री ने भोगापुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास की आधारशिला रखी?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तेलंगाना
(d) केरल
उत्तर (b)
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI
प्रश्नः नेशनल मैन्युफैक्चरिंग इनोवेशन सर्वे (NMIS) 2021-22 के अनुसार सर्वाधिक इनोवेटिव राज्य कौन सा है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
उत्तर (a)
प्रश्नः किस विषय पर G20 टेकस्प्रिंट को मई 2023 में लॉन्च किया गया?
(a) शिक्षा
(b) भुगतान
(c) हेल्थकेयर
(d) जलवायु परिवर्तन
उत्तर (b)
प्रश्नः किस राज्य में सेंटर फॉर इनोवेशन इनक्यूबेशन रिसर्च एंड एंटरप्रेन्योरशिप (C-i2 RE) का उद्घाटन किया गया?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) तेलंगाना
उत्तर (d)
प्रश्नः यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने किसकी रोकथाम के लिए एरेक्स्वी (Arexvy) वैक्सीन को मंजूरी दी है?
(a) कॉमन कोल्ड
(b) रेस्पिरेटरी सीनसीटियल वायरस
(c) स्टमक फ्लू
(d) इन्फ्लुएंजा
उत्तर (b)
प्रश्नः परमाणु डिटेरेन्स रणनीति के तहत किन दो देशों ने 25 अप्रैल 2023 को ‘वाशिंगटन घोषणा’ पर हस्ताक्षर किए?
(ए) अमेरिका और जापान
(बी) इजरायल और मिस्र
(सी) अमेरिका और दक्षिण कोरिया
(डी) अमेरिका और इजरायल
उत्तर (c)
आज के प्रश्नों (5 मई 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251
Excellent knowledge!