FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)
प्रश्न: हाल ही में, खगोलविदों ने ज्ञात ब्रह्मांड की सबसे बड़ी संरचना की खोज की है, जिसे क्या नाम दिया गया है?
(a) चकाना (Chakana)
(b) क्वीपू (Quipu)
(c) इंटीहुआताना (Intihuatana)
(d) विराकोचा (Wiracocha)
उत्तर: (b)
प्रश्न: स्वावलंबिनी – एक महिला उद्यमिता कार्यक्रम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है।
2. इसे असम, मेघालय और मिज़ोरम के लिए शुरू किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर: (b)
प्रश्न: हाल ही में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किस शहर में स्थित अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) पर प्रतिबंध लगाने का कार्यकारी आदेश जारी किया?
(a) द हेग
(b) जेनेवा
(c) पेरिस
(d) मैड्रिड
उत्तर: (a)
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. 31 जनवरी 2025 तक, भारत की कुल स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता 150.33 GW है।
2. भारत ने 2030 तक गैर-जीवाश्म स्रोतों से 500 GW ऊर्जा क्षमता प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर: (b)
प्रश्न: भारतीय बैंकों के लिए RBI ने कौन सा नया डोमेन लॉन्च किया है?
(a) .bank.nic.in
(b) .bank.in
(c) .bank.com
(d) .bank.India.in
उत्तर: (b)
प्रश्न: “शतावरी – बेहतर स्वास्थ्य के लिए” अभियान किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है?
(a) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) संस्कृति मंत्रालय
(d) आयुष मंत्रालय
उत्तर: (d)
प्रश्न: हाल ही में, NSDC इंटरनेशनल अकादमी का उद्घाटन किस शहर में हुआ?
(a) जयपुर
(b) हैदराबाद
(c) नोएडा
(d) मुंबई
उत्तर: (c)
प्रश्न: केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (NCSK) के कार्यकाल को कितने वर्षों के लिए बढ़ाने की मंजूरी दी है?
(a) दो वर्ष
(b) तीन वर्ष
(c) चार वर्ष
(d) पाँच वर्ष
उत्तर: (b)
प्रश्न: फरवरी 2025 में, किस देश ने आधिकारिक रूप से चीन की बेल्ट एंड रोड परियोजना से बाहर निकलने की घोषणा की?
(a) इटली
(b) मेक्सिको
(c) केन्या
(d) पनामा
उत्तर: (d)
प्रश्न: किस रेलवे डिवीजन का नाम बदलकर विशाखापत्तनम डिवीजन रखा गया है?
(a) लुमडिंग डिवीजन
(b) गुंटकल डिवीजन
(c) खुर्दा रोड डिवीजन
(d) वाल्टेयर डिवीजन
उत्तर: (d)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES