ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज PDF DOWNLOAD के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः क्यूआर कोड आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन (QCVM) के संदर्भ में निम्नलिखित पहलों पर विचार कीजिएः
1. यह पायलट प्रोजेक्ट देश भर के 12 शहरों में 19 स्थानों पर शुरू होगा।
2. यह कैशलेस कॉइन डिस्पेंसेशन मशीन है।
3. ग्राहकों के पास आवश्यक मात्रा में सिक्के निकालने का विकल्प भी होगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)
आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः विवाद से विश्वास 2 योजना की घोषणा किसके लिए की गई है?
(a) कॉन्ट्रैक्ट विवादों का निपटारा के लिए
(b) आयकर विवादों का निपटारा के लिए
(c) जीएसटी विवादों का निपटारा के लिए
(d) विदेशी व्यापार विवादों का निपटारा के लिए
उत्तर (a)
प्रश्नः नए उपन्यास विक्ट्री सिटी के लेखक कौन हैं?
(a) सलमान रुश्दी
(b) चेतन भगत
(c) अमिताव घोष
(d) झुंपा लाहिड़ी
उत्तर (a)
प्रश्नः किस ऑपरेशन के तहत भारत ने भूकंप प्रभावित तुर्की को मानवीय सहायता प्रदान की?
(a) ऑपरेशन सागर
(b) ऑपरेशन सद्भावना
(c) ऑपरेशन मैत्री
(d) ऑपरेशन दोस्त
उत्तर (d)
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण-2022-23 का शुभारंभ किया है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
उत्तर (d)
प्रश्नः किस संस्था ने जलवायु असमानता रिपोर्ट 2023 (Climate Inequality Report 2023) प्रकाशित की है?
(a) विश्व आर्थिक मंच
(b) यूएनईपी
(c) पेरिस स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स
(d) लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स
प्रश्नः अग्निकुल कॉसमॉस द्वारा 3डी प्रिंटेड रॉकेट इंजन का नाम क्या था, जिसे फरवरी 2023 में सफलतापूर्वक उड़ान स्वीकृति परीक्षण पूरा किया गया?
(a) अग्निलेट
(b) अग्निसैट
(c) अग्निमेट
(d) अग्निपरीक्षा
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI
प्रश्नः किस देश ने ग्लोबल इंटरनेशनल बायोफ्यूल एलायंस (GIBA) लॉन्च किया है?
(a) यूएसए
(b) भारत
(c) यूरोपीय संघ
(d) यूके
प्रश्नः दो अलग-अलग देशों की ओर से खेलते हुए टेस्ट शतक लगाने वाला क्रिकेट के इतिहास का दूसरा खिलाड़ी कौन है?
(a) ब्रैड इवांस
(b) क्रेग एर्विन
(c) केली मेयर्स
(d) गैरी बैलेंस
प्रश्नः हाल के ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स (GQII) 2021 में भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) के तहत भारत की राष्ट्रीय मान्यता प्रणाली की रैंकिंग क्या है?
(a) चौथी
(b) पांचवीं
(c) सातवीं
(d) नौवीं
आज के प्रश्नों (9 FEBRUARY 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 742881125