ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज PDF DOWNLOAD के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः 12 नए चंद्रमाओं की खोज के बाद अब किस ग्रह के सबसे अधिक चंद्रमा हैं?
(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) यूरेनस
(d) नेपच्यून
उत्तर (b)
आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस संस्था ने बार्ड नामक नया एआई चैटबॉट विकसित करने की घोषणा की है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) एप्पल
(c) गूगल
(d) टेस्ला
उत्तर (c)
प्रश्नः जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए महिलाओं के लिए 50 मिलियन डॉलर का ग्लोबल क्लाइमेट रेजिलिएंस फंड किसने लॉन्च किया है?
(a) मिशेल ओबामा
(b) बिल गेट्स
(c) हिलेरी क्लिंटन
(d) बराक ओबामा
उत्तर (c)
प्रश्नः इंटीग्रेटिव मेडिसिन सेंटर का उद्घाटन 7 फरवरी, 2023 को कहां हुआ?
(a) एम्स दिल्ली
(b) सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली
(c) पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़
(d) सीएमसी, वेल्लोर
उत्तर (b)
प्रश्नः FAOSTAT के उत्पादन आंकड़ों के अनुसार विश्व दुग्ध उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर (a)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने इंडोर सोलर कुकिंग सिस्टम का ट्विन-कुकटॉप मॉडल लॉन्च किया है?
(a) एचपीसीएल
(b) बीपीसीएल
(c) इंडियन ऑयल
(d) ओएनजीसी
प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकारी प्रतिभूतियों का बाजार समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे को संशोधित कर दिया है:
(a) सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक
(b) सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक
(c) सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
(d) सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
आज के प्रश्नों (8 FEBRUARY 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 742881125