ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। [email protected]
सितंबर 2021 से सितंबर 2022 तक के मासिक करेंट अफेयर्स क्विज के लिए यहाँ क्लिक करें
Whatsapp-7428811251, (CLICK HERE TO DOWONLOAD MONTHLY PDF)
प्रश्नः सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक मनाया गया।
2. इसे “एक विकसित राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत” की थीम के साथ मनाया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही
उत्तर (c)
विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः मधुमक्खी की नई प्रजाति एपिस कारिंजोडियन की खोज कहां की गई?
(a) सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान
(b) फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(c) पश्चिमी घाट
(d) पूर्वी घाट
उत्तर (c)
प्रश्नः किस देश ने नवंबर 2022 में अपना पहला तीन चरणों वाला प्रक्षेपण यान घाएम 100 ( Ghaem-100) लॉन्च किया?
(a) सऊदी अरब
(b) पाकिस्तान
(c) ईरान
(d) इज़राइल
प्रश्नः एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं?
(a) विराट कोहली
(b) सूर्यकुमार यादव
(c) के एल राहुल
(d) रोहित शर्मा
उत्तर (b)
प्रश्नः हाल में किस विधानसभा उपचुनाव में ‘नोटा (NOTA) विजयी उम्मीदवार के बाद दूसरे स्थान पर रहा?
(a) आदमपुर
(b) गोला गोकर्णनाथ
(c) धामनगर
(d) अंधेरी पूर्व
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI
प्रश्नः किस राज्य में नवंबर 2022 में नेशनल इंटीग्रेट इनोवेट एक्सपैंड (NIIE) व्यापार मेला आयोजित किया गया?
(a) मणिपुर
(b) मेघालय
(c) नागालैंड
(d) मिजोरम
उत्तर (c)
प्रश्नः नवंबर 2022 के पहले सप्ताह में किन दो देशों ने ‘विजिलेंट स्टॉर्म’ अभ्यास किया?
(a) चीन और रूस
(b) अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया
(c) दक्षिण कोरिया और अमेरिका
(d) भारत और जापान
उत्तर (c)
प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार 21 अक्टूबर, 2022 तक जनता के पास कितनी नकदी मुद्रा थी?
(a) ₹20.77 लाख करोड़
(b) ₹30.88 लाख करोड़
(c) ₹40.66 लाख करोड़
(d) ₹25.44 लाख करोड़
प्रश्नः स्टेट ऑफ द ग्लोबल क्लाइमेट इन 2022 रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में अनुमानित वैश्विक औसत तापमान , वर्ष 1850-1900 के पूर्व-औद्योगिक औसत से कितना अधिक था?
(a) 1.05 डिग्री सेल्सियस
(b) 0.98 डिग्री सेल्सियस
(c) 1.15 डिग्री सेल्सियस
(d) 1.21 डिग्री सेल्सियस
उत्तर (c)
प्रश्नः वित्त वर्ष 23 की सितंबर तिमाही में 14,752 करोड़ रुपये की समेकित शुद्ध आय के साथ निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन गई?
(a) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(b) अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड
(c) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
(d) भारतीय स्टेट बैंक
आज के प्रश्नों (7 NOVEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251