करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) 7 फरवरी 2023

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज PDF DOWNLOAD के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः इंडिया एनर्जी वीक (IEW) 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह बेंगलुरु में आयोजित किया गया।
2. यह 6 से 8 फरवरी तक आयोजित किया गया।
3. इसका आयोजन केंद्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (a)

आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ‘अनबॉटल्ड’ पहल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह पहल इंडियन ऑयल द्वारा शुरू की गई है।
2. इसे प्रति वर्ष 100 मिलियन पीईटी बोतलों के पुन: उपयोग और पुनर्चक्रण के लिए लॉन्च किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)

प्रश्नः सेबी ने किस क्षेत्र के लिए धन जुटाने के लिए येलो बॉण्ड को शामिल करने की अधिसूचना जारी की है?
(a) सरसों का उत्पादन
(b) सतत मत्स्यन
(c) सौर ऊर्जा के लिए
(d) नैनो यूरिया उत्पादन के लिए
उत्तर (c)

प्रश्नः सरकार ने किस वर्ष तक इथेनॉल के पूर्ण 20% मिश्रण को प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है?
(a) 2024
(b) 2025
(c) 2028
(d) 2030
उत्तर (b)

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने कहां पर क्रियान्वित होने वाली दक्षिण भारत की पहली औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखी?
(a) कांचीपुरम
(b) कोच्चि
(c) तुमकुरु
(d) हैदराबाद
उत्तर (c)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किनके बीच घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए “युवा संगम” पंजीकरण पोर्टल लॉन्च किया गया है?
(a) जम्मू-कश्मीर और शेष भारत के युवा के बीच
(b) बिम्सटेक और भारत के युवा के बीच
(c) पूर्वोत्तर क्षेत्र और शेष भारत के युवा के बीच
(d) दक्षिण भारत और शेष भारत के युवा के बीच

प्रश्नः किन कंपनियों ने संयुक्त रूप से हैवी ड्यूटी ट्रकों के लिए भारत का पहला हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन प्रौद्योगिकी समाधान (H2-ICE ) लॉन्च किया है?
(a) टाटा मोटर्स और महिंद्रा
(b) रिलायंस इंडस्ट्रीज और अशोक लेलैंड
(c) आयशर मोटर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज
(d) अशोक लेलैंड और टाटा मोटर्स

प्रश्नः किस देश के T20 विश्व कप विजेता कप्तान एरोन फिंच ने T20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने की घोषणा की है?
(a) वेस्टइंडीज
(b) इंग्लैंड
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) आस्ट्रेलिया

प्रश्नः फरवरी 2023 में किस शहर ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशंस (SAIs) के प्रमुखों की छठी बैठक की मेजबानी की?
(a) पुणे
(b) बेंगलुरु
(c) जयपुर
(d) लखनऊ

प्रश्नः फरवरी 2023 में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने सरस आजीविका मेला 2023 की मेजबानी की?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) लद्दाख
(c) असम
(d) मणिपुर

आज के प्रश्नों (7 FEBRUARY 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 742881125

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *