करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) 7 & 8 अप्रैल 2023

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हिंगोली में एक उन्नत गुरुत्वाकर्षण-तरंग डिटेक्टर बनाने की परियोजना को मंजूरी दी है, जो स्थित है:
(a) तमिलनाडु में
(b) आंध्र प्रदेश में
(c) महाराष्ट्र में
(d) ओडिशा में
उत्तर (c)

आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों की पेंशन प्रणाली की समीक्षा के लिए किस समिति का गठन किया है?
(a) अमिताभ कांत समिति
(b) टी वी सोमनाथन समिति
(c) एन के सिंह समिति
(d) अरविंद सुब्रमण्यम समिति
उत्तर (b)

प्रश्नः किस राज्य सरकार के कांटी वेलुगु कार्यक्रम ने आंखों के विकार के समाधान के लिए एक करोड़ लोगों की जांच कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) कर्नाटक
(d) केरल
उत्तर (b)

प्रश्न: नए गैस मूल्य निर्धारण दिशानिर्देशों के तहत सरकार द्वारा निर्धारित आधार और अधिकतम मूल्य क्या हैं?
(a) $3/mmBtu और $5.50/mmBtu
(b) $4/mmBtu और $6.50/mmBtu
(c) $5/mmBtu और $7.50/mmBtu
(d) $2mmBtu और $4.50/mmBtu
उत्तर (b)

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI

प्रश्नः यूरोप में लीग खिताब जीतने वाले पहले भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी कौन बने हैं?
(a) सौम्या नारायणसामी
(b) मनीषा कल्याण
(c) श्रेया हुड्डा
(d) अंजू तमांग
उत्तर (b)

प्रश्नः भारत का एकमात्र व्हिसलिंग गांव-कॉन्गथॉन्ग गांव किस राज्य में स्थित है?
(a) नागालैण्ड
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) मेघालय
उत्तर (d)

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “ऑनलाइन रियल मनी गेम्स” को विनियमित करने के लिए आईटी नियम, 2021 में संशोधन जारी किया है?
(a) युवा कार्य और खेल मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
उत्तर (c)

प्रश्नः आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए किस संस्था ने प्रवाह (PRAVAAH) पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) आरबीआई
(b) नीति आयोग
(c) सेबी
(d) ओएनडीसी
उत्तर (a)

प्रश्नः भारत की राष्ट्रपति ने गज उत्सव-2023 का उद्घाटन कहां किया?
(a) पेरियार राष्ट्रीय उद्यान
(b) नंदनकानन प्राणी उद्यान
(c) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(d) मुकुर्ती राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर (c)

प्रश्नः किस शहर ने सड़कों पर किराये के इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में 2 अप्रैल, 2023 को मतदान किया?
(a) लंदन
(b) बर्लिन
(c) न्यूयॉर्क शहर
(d) पेरिस
उत्तर (d)

आज के प्रश्नों (7 & 8 APRIL 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *