FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (ये प्रश्न व्याख्या के साथ मासिक PDF में 60 रुपये में (One month) उपलब्ध है: WhatsApp: 9818187354/7428811251 )
प्रश्न: हाल ही में, भारत सरकार ने किस राज्य में गोविंदघाट-हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा रोपवे परियोजना को मंजूरी दी है?
(a) लद्दाख
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) पंजाब
उत्तर: (c)
प्रश्न: 12वें एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय 3R और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
यह हैदराबाद में आयोजित किया गया।
भारत में मार्च 2025 में पहली बार, एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय 3R और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम आयोजित किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (d)
प्रश्न: सिटीज़ कोएलिशन फॉर सर्कुलेरिटी (C-3) किसने लॉन्च किया?
(a) विश्व बैंक
(b) यूनेस्को
(c) भारत
(d) यूएई
उत्तर: (c)
प्रश्न: स्वदेशी ‘ऑन-बोर्ड ऑक्सीजन जेनरेटिंग सिस्टम (OBOGS)-आधारित इंटीग्रेटेड लाइफ सपोर्ट सिस्टम (ILSS)’ के परीक्षण के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. स्वदेशी OBOGS-ILSS के उच्च ऊंचाई वाले परीक्षण मार्च 2025 में LCA तेजस विमान के लिए किए गए थे।
2. इन परीक्षणों का संचालन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (a)
प्रश्न: स्टीव स्मिथ, जिन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास की घोषणा की है, के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने दो वनडे विश्व कप खिताब जीते।
2. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सर्वाधिक रन बनाने बनाये।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (a)
प्रश्न: विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन (WSDS) 2025 कहाँ आयोजित किया गया?
(a) चेन्नई
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) कोलकाता
उत्तर (c)
प्रश्न: भारत की पहली वाणिज्यिक अर्धचालक निर्माण यूनिट के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे गुजरात के धोलेरा में स्थापित किया जाएगा।
2. इसे टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित किया जाएगा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्न: गांडीव मिसाइल (Gandiva missile) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है।
2. यह 340 किलोमीटर की दूरी से दुश्मन के हवाई लक्ष्यों पर हमला कर सकती है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्न: भारत का पहला एआई-संचालित सोलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट कहाँ शुरू किया गया?
(a) हैदराबाद
(b) सूरत
(c) बेंगलुरु
(d) मुंबई
उत्तर: (b)
प्रश्न: मार्च 2025 में, किस देश के राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री ने स्ट्रेटेजिक बिटकॉइन रिजर्व की स्थापना के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए?
(a) जर्मनी
(b) सिंगापुर
(c) यूएसए
(d) अर्जेंटीना
उत्तर (c)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES