FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (ये प्रश्न व्याख्या के साथ मासिक PDF में 60 रुपये में (One month) उपलब्ध है: WhatsApp: 9818187354/7428811251 )
प्रश्न: अरब लीग ने मार्च 2025 में 53 अरब डॉलर की इजिप्ट योजना को किस उद्देश्य के लिए अपनाया?
(a) गाजा के पुनर्निर्माण के लिए
(b) यमन के पुनर्निर्माण के लिए
(c) भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे के लिए
(d) तेल भंडार के लिए
उत्तर: (a)
प्रश्न: देश में कृषि अवसंरचना निधि (AIF) योजना को लागू करने में कौन सा राज्य नंबर 1 बन गया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
उत्तर: (d)
प्रश्न: किसने ड्रैगन को-पायलट (Dragon Copilot) नामक एक नया वॉयस-एक्टिवेटेड एआई असिस्टेंट पेश किया है, जिसे डॉक्टरों की मदद के लिए डिज़ाइन किया गया है?
(a) Google
(b) OpenAI
(c) Microsoft
(d) Nvidia
उत्तर: (c)
प्रश्न: Mission 300 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/है?
1. यह अफ्रीका में ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने से संबंधित मिशन है।
2. यह विश्व बैंक द्वारा संचालित एक पहल है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (c)
प्रश्न: हाल ही के एक अध्ययन के अनुसार, मंगल ग्रह की लाल धूल किस खनिज से अधिक मिलती है?
(a) मैग्नेटाइट
(b) लिमोनाइट
(c) साइडेराइट
(d) फेरिहाइड्राइट
उत्तर: (d)
प्रश्न: हाल ही में, भारत सरकार ने तांबे और कोबाल्ट की खोज के लिए किस देश में 9,000 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र प्राप्त किया है?
(a) पेरू
(b) चिली
(c) डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो
(d) जाम्बिया
उत्तर: (d)
प्रश्न: हाल ही में, किस देश में दारुल उलूम हक्कानिया (जिसे “जिहाद विश्वविद्यालय” कहा जाता है) में एक आत्मघाती हमले में कम से कम छह लोग मारे गए?
(a) अफगानिस्तान
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) ईरान
उत्तर: (b)
प्रश्न: हाल ही में, किस राज्य में करीब सात लाख ओलिव रिडले कछुओं ने रुशिकुल्या ‘रूकेरी’ में अंडे दिए?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) ओडिशा
उत्तर: (d)
प्रश्न: मार्च 2025 में किस देश की राजकुमारी एस्ट्रिड के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय आर्थिक मिश भारत का दौरा किया?
(a) नॉर्वे
(b) स्वीडन
(c) बेल्जियम
(d) डेनमार्क
उत्तर: (c)
प्रश्न: हाल ही में उद्घाटित वंतारा के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. यह एक वन्यजीव संरक्षण, बचाव और पुनर्वास पहल है।
2. यह गुवाहाटी में स्थित है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (a)
प्रश्न: हर साल “जन औषधि दिवस” कब मनाया जाता है?
(a) 29 जनवरी
(b) 12 फरवरी
(c) 27 फरवरी
(d) 7 मार्च
उत्तर: (d)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES