FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (ये प्रश्न व्याख्या के साथ मासिक PDF में 60 रुपये में (One month) उपलब्ध है: WhatsApp: 9818187354/7428811251 ) COPYRIGHT@GSTIMES
प्रश्न: फ्रेड डैरिंगटन सैंड मास्टर अवार्ड 2025 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. सुदर्शन पटनायक फ्रेड डैरिंगटन सैंड मास्टर अवार्ड प्राप्त करने वाले पहले भारतीय हैं।
2. फ्रेड डैरिंगटन सैंड मास्टर अवार्ड यूनेस्को द्वारा प्रदान किया जाता है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (a)
प्रश्न: “वुमेन एंड मेन इन इंडिया 2024: सिलेक्टेड इंडिकेटर्स एंड डाटा” के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह डेटा केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी किया गया था।
2. रिपोर्ट में बताया गया कि 2023-24 में 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों की सामान्य स्थिति में श्रमबल भागीदारी दर 60.1% थी।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर: (d)
प्रश्न: अभिनेता मनोज कुमार, जिनका हाल ही में निधन हो गया, के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कथनों पर विचार कीजिये
1. उनका मूल नाम बाल मुकुंद गोस्वामी था।
2. उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (b)
प्रश्न: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को लोकसभा ने 3 अप्रैल, 2025 को और राज्यसभा ने 4 अप्रैल, 2025 को पारित किया।
2. यह राज्य वक्फ बोर्डों और केंद्रीय वक्फ परिषद में दो मुस्लिम महिलाओं की सदस्यता अनिवार्य करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्न: किस देश ने यूरोपीय देशों के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन (ETA) शुरू किया है?
(a) अमेरिका
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) रूस
(d) चीन
उत्तर: (b)
प्रश्न: वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम-II (VVP-II) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. VVP-II 100% केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।
2. VVP-II को केवल पाकिस्तान की सीमा से लगे चुनिंदा रणनीतिक गांवों में लागू किया जाएगा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: किस देश में एक बारूदी सुरंग खोजने वाले चूहे ने 100 से अधिक बारूदी सुरंगों और विस्फोटकों का पता लगाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
(a) थाईलैंड
(b) वियतनाम
(c) फिलीपींस
(d) कंबोडिया
उत्तर: (d)
GS TIMES UPSC प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा करेंट अफेयर्स डेली टेस्ट के लिए यहां क्लिक कीजिये
प्रश्न: हाल ही में किस राज्य सरकार ने मोरिंगा (सहजन) निर्यात सुविधा केंद्र की स्थापना की है?
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) ओडिशा
उत्तर: (b)
प्रश्न: ‘फ्रंटियर टेक्नोलॉजीज़ रेडीनेस इंडेक्स 2025’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1.सूचकांक में भारत 36वें स्थान पर रहा।
2. यह सूचकांक “टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन रिपोर्ट 2025” का हिस्सा है, जिसे UNCTAD द्वारा जारी किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्न: हाल ही में किस राज्य मंत्रिमंडल ने कोच राजबोंगशी समुदाय के सदस्यों के खिलाफ राज्य के फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल्स में लंबित 28,000 मामलों को वापस लेने का निर्णय लिया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) त्रिपुरा
(c) ओडिशा
(d) असम
उत्तर (d)
प्रश्न: किस देश में भारत के प्रधानमंत्री ने वात फो मंदिर का दौरा किया, जो अपनी वास्तुकला और 46 मीटर लंबे लेटे हुए बुद्ध की मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है?
(a) श्रीलंका
(b) थाईलैंड
(c) म्यांमार
(d) लाओस
Ans (b)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES