FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (ये प्रश्न व्याख्या के साथ मासिक PDF में 60 रुपये में (One month) उपलब्ध है: WhatsApp: 9818187354/7428811251 )
प्रश्न: भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था की स्थिति (SIDE) 2025 रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भारत ने एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) अनुसंधान में 11वां स्थान प्राप्त किया है।
2. भारत ने एआई अवसंरचना में 16वां स्थान प्राप्त किया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (c)
प्रश्न: हाल ही में वैज्ञानिकों ने नरव्हेल (Narwhals) को अपनी टस्क (Tusk) का उपयोग करते हुए कहाँ रिकॉर्ड किया?
(a) आर्कटिक
(b) अंटार्कटिका
(c) हिन्द महासागर
(d) दक्षिण प्रशांत
उत्तर: (a)
प्रश्न: उत्तराखंड के किस जिले में हिमस्खलन (Avalanche) के कारण सीमा सड़क संगठन (BRO) के 8 श्रमिकों की मृत्यु हुई?
(a) अल्मोड़ा
(b) चमोली
(c) बागेश्वर
(d) उत्तरकाशी
उत्तर: (b)
प्रश्न: भारत में हाइड्रोजन से चलने वाले भारी ट्रकों के पहले परीक्षण की शुरुआत किसने की?
(a) अशोक लीलैंड
(b) महिंद्रा एंड महिंद्रा
(c) टाटा मोटर्स
(d) फोर्स मोटर्स
उत्तर: (c)
प्रश्न: राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की 7वीं बैठक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह बैठक काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में आयोजित की गई।
2. इसकी अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री ने की।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (b)
प्रश्न: मार्च 2025 में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय वन्यजीव रेफरल केंद्र की आधारशिला कहाँ रखी?
(a) जूनागढ़
(b) गुवाहाटी
(c) गंजम
(d) कोच्चि
उत्तर: (a)
प्रश्न: “नाईट फ्रैंक द वेल्थ रिपोर्ट 2025 (Knight Frank’s The Wealth Report 2025” के अनुसार निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. 2024 में भारत में 85,698 हाई नेट-वर्थ व्यक्तियों (HNWIs) थे, जिनकी संपत्ति $10 मिलियन से अधिक थी।
2. 2024 में भारत HNWIs की संख्या के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर था।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (a)
प्रश्न: 97वें अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) 2025 में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार किसे मिला?
(a) द ब्रूटलिस्ट
(b) एमिलिया पेरेज़
(c) ए कम्प्लीट अननोन
(d) अनोरा
उत्तर: (d)
प्रश्न: 97वें अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) 2025 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. एड्रियन ब्रॉडी को ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला।
2. ‘द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग’ ने सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. मार्च 2025 में IRCTC को महारत्न का दर्जा प्राप्त हुआ।
2. मार्च 2025 में IRFC को नवरत्न का दर्जा प्राप्त हुआ।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (b)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES