ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज PDF DOWNLOAD के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस देश ने अपने पांच डॉलर के नोट से ब्रिटेन के शाही परिवार का चित्र हटाने की योजना की घोषणा की है?
(a) कनाडा
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) सिंगापुर
उत्तर (c)
आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः संचार मंत्रालय की हालिया अधिसूचना के अनुसार ब्रॉडबैंड कनेक्शन की न्यूनतम डाउनलोड स्पीड कितनी होनी चाहिए?
(a) 2 Mbps
(b) 4 Mbps
(c) 6 Mbps
(d) 8 Mbps
उत्तर (a)
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने डिजी यात्रा नीति शुरू की है?
(a) पर्यटन मंत्रालय
(b) रेल मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(d) नागरिक उड्डयन मंत्रालय
उत्तर (d)
प्रश्नः फरवरी 2023 में किस देश ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) यूके
(c) कांगो
(d) केन्या
उत्तर (c)
प्रश्नः 36वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला 2023 का भागीदार देश/संगठन कौन था?
(a) आसियान
(b) एससीओ
(c) जापान
(d) अफ्रीका संघ
उत्तर (b)
प्रश्नः फेम II सब्सिडी का लाभ उठाने वाले सभी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में कौन सा राज्य शीर्ष पर है?
(a) तमिलनाडु
(b) तेलंगाना
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI
प्रश्नः भारतीय रेलवे ने “हाइड्रोजन फॉर हेरिटेज” के तहत कितनी हाइड्रोजन ट्रेनें चलाने की परिकल्पना की है?
(a) 25
(b) 35
(c) 45
(d) 55
प्रश्नः पीएम-कुसुम के तहत 2022 तक ग्रामीण भारत में 30,000 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित करने की समय सीमा बढाकर कब कर दी गयी है?
(a) मार्च 2024 तक
(b) मार्च 2025 तक
(c) मार्च 2026 तक
(d) मार्च 2027 तक
प्रश्नः वित्त वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट में सरकार ने किस बीमारी को 2047 तक खत्म करने के लिए मिशन शुरू करने की घोषणा की है?
(a) जापानी एन्सेफलाइटिस
(b) रूबेला
(c) क्षय रोग
(d) सिकल सेल एनीमिया
प्रश्नः ‘ऑपरेशन सद्भावना’ के तहत केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के दूरस्थ इलाकों में किसके द्वारा बहु कल्याणकारी गतिविधियां चला रहा है?
(a) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय
(b) भारतीय सेना
(c) नीति आयोग
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
आज के प्रश्नों (4 FEBRUARY 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 742881125