FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (ये प्रश्न व्याख्या के साथ मासिक PDF में 60 रुपये में (One month) उपलब्ध है: WhatsApp: 9818187354/7428811251 ) COPYRIGHT@GSTIMES
प्रश्न: बिम्सटेक (BIMSTEC) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. छठा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन कोलंबो में आयोजित किया गया।
2. बिम्सटेक के सभी सदस्य देशों की तटरेखा बंगाल की खाड़ी को स्पर्श करती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (d)
प्रश्न: कन्नडिप्पया (Kannadippaya) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए, जिसे हाल ही में भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्राप्त हुआ है:
1. यह केरल का एक जनजातीय उत्पाद है।
2. यह एक खाद्य उत्पाद है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1, न ही 2
Ans (a)
प्रश्न: किस तिथि को लोकसभा में एक रिकॉर्ड बना जिसमें शून्यकाल पांच घंटे से अधिक चला और 202 सांसदों ने अपनी बातें रखी?
(a) 28 मार्च, 2025
(b) 1 अप्रैल, 2025
(c) 3 अप्रैल, 2025
(d) 4 अप्रैल, 2025
उत्तर: (c)
प्रश्न: GI रजिस्ट्री द्वारा किस राज्य की चपटा मिर्च (Chapata chilli) को भौगोलिक संकेतक (GI) टैग प्रदान किया गया है?
(a) कर्नाटक
(b) ओडिशा
(c) तेलंगाना
(d) महाराष्ट्र
उत्तर: (c)
प्रश्न: हाल ही में किस देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रामकीएन भित्ति चित्रों को दर्शाने वाले iStamp के विमोचन को रेखांकित किया?
(a) लाओस
(b) श्रीलंका
(c) थाईलैंड
(d) कंबोडिया
उत्तर: (c)
प्रश्न: हाल ही में खबरों में रहा “बाकू से बेलेम रोडमैप” किससे संबंधित है?
(a) जूनोटिक बीमारी से निपटना
(b) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नैतिकता
(c) कच्चे तेल के मूल्य नियंत्रण
(d) जलवायु वित्त
उत्तर (d)
प्रश्न: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कितने प्रतिशत रेसिप्रोकाल टैरिफ लगाने की घोषणा की है?
(a) 20 प्रतिशत
(b) 26 प्रतिशत
(c) 35 प्रतिशत
(d) 51 प्रतिशत
उत्तर: (b)
प्रश्न: 2 अप्रैल, 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की और इसे किस दिवस के रूप में संबोधित किया?
(a) लिबरेशन डे
(b) मेक अमेरिका ग्रेट डे
(c) गोल्डन डे ऑफ अमेरिका
(d) इक्वलिटी डे
उत्तर: (a)
प्रश्न: कोसी–मेची लिंक परियोजना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह बिहार में कोसी नदी के अधिशेष जल को मेची नदी की ओर मोड़ने की परियोजना है।
2. इस परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर: (c)
प्रश्न: गोल्ड मरकरी अवार्ड फॉर पीस एंड सस्टेनेबिलिटी के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. 2025 में यह पुरस्कार दलाई लामा को प्रदान किया गया।
2. यह पुरस्कार यूनेस्को द्वारा प्रदान किया जाता है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर: (a)
प्रश्न: HANSA-3(NG) विमान के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे CSIR द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।
2. यह एक प्रशिक्षण विमान है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर: (c)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES