FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (ये प्रश्न व्याख्या के साथ मासिक PDF में 60 रुपये में (One month) उपलब्ध है: WhatsApp: 9818187354/7428811251 ) COPYRIGHT@GSTIMES
प्रश्न: अभ्यास INIOCHOS-25 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह द्विवार्षिक (biennial) बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास था।
2. भारतीय वायु सेना (IAF) ने भी इस अभ्यास में भाग लिया।
3. इसे रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स द्वारा आयोजित किया गया।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) 1 और 2 केवल
(b) 2 केवल
(c) 1 और 3 केवल
(d) 1, 2 और 3
उत्तर: (a)
प्रश्न: फेंटानाइल, जो हाल ही में भारत-अमेरिका संबंधों में चर्चा में रहा, क्या है?
(a) समुद्री-खाद्य उत्पाद
(b) ओपिओइड ड्रग
(c) खरपतवार नाशक
(d) मछली को ताजा रखने के लिए मिलाये जाने वाला रसायन
उत्तर: (b)
प्रश्न: ISRO के सेमिक्रायोजेनिक इंजन विकास कार्यक्रम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इस सेमिक्रायोजेनिक इंजन का नाम SE2025 है।
2. इंजन पावर हेड टेस्ट आर्टिकल (PHTA) का पहला सफल हॉट टेस्ट बेंगलुरु में किया गया।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) 1 केवल
(b) 2 केवल
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर: (d)
GS TIMES UPSC प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा करेंट अफेयर्स डेली टेस्ट के लिए यहां क्लिक कीजिये
प्रश्न: रक्षा मंत्रालय (MoD) ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों (LCHs) की अब तक की सबसे बड़ी खरीद के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इस हेलीकॉप्टर का नाम क्या है?
(a) पुष्पक
(b) ऐरावत
(c) प्रचंड
(d) प्रलय
उत्तर: (c)
प्रश्न: हाल ही में, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंध सलाहकार बोर्ड (Centre for Australia-India Relations Advisory Board) में किसे नियुक्त किया है?
(a) एलन बॉर्डर
(b) एडम गिलक्रिस्ट
(c) स्टीव वॉ
(d) रिकी पोंटिंग
उत्तर: (c)
प्रश्न: ATP मास्टर्स 1000 सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन बन गया है?
(a) राफेल नडाल
(b) डेनियल मेदवेदेव
(c) नोवाक जोकोविच
(d) ग्रिगोर दिमित्रोव
उत्तर: (c)
प्रश्न: हाल ही में, किस संगठन ने “ट्रेड वाच क्वार्टरली रिपोर्ट” जारी की है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(b) नीति आयोग
(c) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(d) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
उत्तर: (b)
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भारत ने 2024 में 255 मिलियन किलोग्राम चाय का निर्यात किया।
2. 2024 में भारत दुनिया का सबसे बड़ा चाय निर्यातक बन गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: अमेरिकी ऊर्जा विभाग (DoE) ने भारत को स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर (SMR) तकनीक स्थानांतरित करने के लिए किस कंपनी को नियामक स्वीकृति दी है?
(a) टेरा पावर
(b) न्यूस्केल पावर
(c) होलटेक इंटरनेशनल
(d) फर्स्टएनर्जी
उत्तर: (c)
प्रश्न: ATM लेनदेन से जुड़े इंटरचेंज शुल्क (interchange fee) को बढाकर कितना कर दिया गया है?
(a) ₹15
(b) ₹17
(c) ₹19
(d) ₹21
उत्तर: (c)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES