FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (ये प्रश्न व्याख्या के साथ मासिक PDF में 60 रुपये में (One month) उपलब्ध है: WhatsApp: 9818187354/7428811251 )
प्रश्न: भारत की पहली नदी डॉल्फिन गणना रिपोर्ट के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये
- डॉल्फिन की अधिकतम संख्या बिहार में दर्ज की गई।
- पश्चिम बंगाल में उत्तर प्रदेश की तुलना में अधिक डॉल्फिन दर्ज की गईं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर: (d)
प्रश्न: भारत की पहली नदी डॉल्फिन गणना रिपोर्ट के अनुसार, गंगा नदी डॉल्फिन की कुल अनुमानित संख्या कितनी है?
(a) 3,275
(b) 4,414
(c) 6,324
(d) 7,171
उत्तर: (c)
प्रश्न: भारत की पहली नदी डॉल्फिन गणना रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित में से किस नदी में डॉल्फिन की सबसे अधिक संख्या दर्ज की गई?
(a) ब्रह्मपुत्र मुख्य प्रवाह
(b) गंगा की सहायक नदियाँ
(c) गंगा का मुख्य प्रवाह
(d) ब्यास नदी
उत्तर: (c)
प्रश्न: बॉन्ड सेंट्रल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
- इसे भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा लॉन्च किया गया है।
- यह भारत में जारी सरकारी बॉन्ड (G-Secs) की प्रमाणिक जानकारी प्रदान करेगा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर: (d)
प्रश्न: ब्लू घोस्ट मिशन 1 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
- यह यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) का मिशन है।
- यह 2 मार्च 2025 को चंद्रमा पर उतरा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (b)
प्रश्न: आधार गुड गवर्नेंस पोर्टल किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
उत्तर: (c)
प्रश्न: मेटेओर मिसाइल (Meteor missile) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
- इसे इजरायल द्वारा विकसित किया गया है।
- यह हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर: (b)
प्रश्न: वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट में जेंडर बजट आवंटन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
- जेंडर बजट का कुल केंद्रीय बजट में हिस्सा 9.86% है।
- कुल 49 मंत्रालय/विभाग और 5 केंद्रशासित प्रदेशों ने जेंडर बजट आवंटन की रिपोर्ट दी है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (b)
प्रश्न: मार्च 2025 में किस देश के राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री ने अंग्रेजी को आधिकारिक भाषा घोषित करने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए?
(a) ब्राज़ील
(b) सिंगापुर
(c) अमेरिका
(d) कनाडा
उत्तर: (c)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES