FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (ये प्रश्न व्याख्या के साथ मासिक PDF में 60 रुपये में (One month) उपलब्ध है: WhatsApp: 9818187354/7428811251 ) COPYRIGHT@GSTIMES
प्रश्न: वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य पर दूसरी WHO वैश्विक सम्मेलन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह पेरिस, फ्रांस में आयोजित किया गया।
2. भारत सहित 50 से अधिक देशों ने 2040 तक स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण के प्रभावों को 50% तक कम करने के साझा लक्ष्य पर सहमति व्यक्त की।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर: (b)
प्रश्न: भारतीय सेना ने भूकंप प्रभावित म्यांमार को आपातकालीन मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए मार्च 2025 में कौन सा ऑपरेशन शुरू किया?
(a) ऑपरेशन कालादान
(b) ऑपरेशन गोदावरी
(c) ऑपरेशन कैलाश
(d) ऑपरेशन ब्रह्मा
उत्तर: (d)
प्रश्न: मार्च 2025 में किस देश ने परमाणु-संचालित यासेन-एम वर्ग की नवीनतम पनडुब्बी ‘पर्म’ (Perm) लॉन्च की?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) अमेरिका
उत्तर: (b)
प्रश्न: इंद्र 2025 अभ्यास (Exercise INDRA 2025) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह भारत-रूस के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास का 14वां संस्करण था।
2. यह गोवा के तट पर आयोजित किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 , न ही 2
उत्तर (a)
GS TIMES UPSC प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा करेंट अफेयर्स डेली टेस्ट के लिए यहां क्लिक कीजिये
प्रश्न: गैया मिशन (Gaia Mission) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का मिशन था।
2. यह एक सौर मिशन था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: पीटर लीवर, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे?
(a) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर
(b) वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर
(c) इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर
(d) दक्षिण अफ्रीकी के पूर्व क्रिकेटर
उत्तर (c)
प्रश्न: भारत-यूरोप रेजिलिएंस फोरम (IERF) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे मार्च 2025 में लॉन्च किया गया था।
2. यह ट्रैक 2.0 डिप्लोमेसी पहल है
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण योजना (Electronics Component Manufacturing Scheme) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे छह साल की अवधि के लिए लॉन्च किया गया है।
2. यह प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव पर आधारित नहीं है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्न: मार्च 2025 में इसरो द्वारा 300mN (मिलिन्यूटन) स्टेशनरी प्लाज्मा थ्रस्टर के परीक्षण के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह 1,000 घंटे का लाइफ टेस्ट था।
2. उपर्युक्त थ्रस्टर को सैटेलाइट्स के केमिकल प्रोपल्शन सिस्टम में शामिल करने के लिए विकसित किया जा रहा है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: बाल मृत्यु दर अनुमान पर संयुक्त राष्ट्र अंतर-एजेंसी समूह की रिपोर्ट के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. 2000 से, भारत ने पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर में 90 प्रतिशत की कमी हासिल की है।
2. 2000 से, भारत ने नवजात मृत्यु दर में 81 प्रतिशत की कमी हासिल की है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (d)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES