FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (ये प्रश्न व्याख्या के साथ मासिक PDF में 60 रुपये में (One month) उपलब्ध है: WhatsApp: 9818187354/7428811251 )
प्रश्न: एबेल पुरस्कार 2025 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. जापान के मसाकी काशिवारा को 2025 का एबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है।
2. एबेल पुरस्कार गणितज्ञ को दिया जाता है।
3. एबेल पुरस्कार प्रत्येक वर्ष यूनेस्को द्वारा प्रदान किया जाता है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर: (a)
प्रश्न : बायोसारथी (BioSaarth) पहल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे नीति आयोग द्वारा शुरू किया गया है।
2. इसे बायोटेक स्टार्टअप्स के लिए शुरू किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर: (b)
प्रश्न: हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, विश्व के तीन सबसे धनी व्यक्ति कौन हैं?
(a) एलन मस्क – रैंक 1; मार्क जुकरबर्ग – रैंक 2; लैरी एलिसन – रैंक 3
(b) जेफ बेजोस – रैंक 1; एलन मस्क – रैंक 2; वॉरेन बफेट – रैंक 3
(c) एलन मस्क – रैंक 1; जेफ बेजोस – रैंक 2; मार्क जुकरबर्ग – रैंक 3
(d) जेफ बेजोस – रैंक 1; मार्क जुकरबर्ग – रैंक 2; एलन मस्क – रैंक 3
उत्तर: (c)
प्रश्न:1 अप्रैल 2025 से प्रभावी MSMEs के नवीनतम वर्गीकरण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है?
(a) सूक्ष्म-उद्यम: निवेश 2.5 करोड़ रुपये तक
(b) लघु उद्यम: निवेश 25 करोड़ रुपये तक
(c) मध्यम उद्यम: निवेश 50 करोड़ रुपये तक
(d) माइक्रो-उद्यम: टर्नओवर सीमा 10 करोड़ रुपये तक
उत्तर: (c)
प्रश्न 5: “”खाद्य और कृषि के लिए विश्व के पादप आनुवंशिक संसाधनों की स्थिति पर तीसरी रिपोर्ट (SoW3)” के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे UN-FAO द्वारा जारी किया गया।
2. 90% वैश्विक फसल उत्पादन केवल नौ फसलों से होता है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर: (a)
प्रश्न: “बालपन की कविता पहल” किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
उत्तर: (c)
प्रश्न: प्रचंड प्रहार 2025 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह त्रि-सेवा एकीकृत मल्टी-डोमेन अभ्यास था।
2. यह भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: विश्व सामाजिक सुरक्षा रिपोर्ट (WSPR) के 2024-26 संस्करण के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा जारी किया गया।
2. भारत का सामाजिक सुरक्षा कवरेज 2021 में 24.4% से दोगुना होकर 2024 में 48.8% हो गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्न: किस देश का सदियों पुराना गौंसा बौद्ध मंदिर (Gounsa Temple) मार्च 2025 में अभूतपूर्व और घातक जंगल की आग में नष्ट हो गया?
(a) म्यांमार
(b) थाईलैंड
(c) दक्षिण कोरिया
(d) लाओस
उत्तर (c)
प्रश्न: किस राज्य सरकार ने झज्जर-बचौली वन्यजीव अभयारण्य को राज्य का पहला तेंदुआ सफारी डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है?
(a) हरियाणा
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
उत्तर (d)
प्रश्न: Dx-EDGE पहल के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे RBI द्वारा लॉन्च किया गया।
2. इसे फ्रंटियर तकनीक के माध्यम से MSMEs को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (b)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES