FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (ये प्रश्न व्याख्या के साथ मासिक PDF में 60 रुपये में (One month) उपलब्ध है: WhatsApp: 9818187354/7428811251 )
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. हिंदी लेखक विनोद कुमार शुक्ल को 59वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
2. ज्ञानपीठ पुरस्कार के साथ 11 लाख रुपये की नकद राशि दी जाती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर: (c)
प्रश्न: नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (NeVA) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. दिल्ली विधानसभा NeVA अपनाने वाली 30वीं विधायिका बन गई है।
2. NeVA प्लेटफॉर्म मेघराज 2.0 क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर होस्ट किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (b)
प्रश्न: माउंटजारो (Tirzepatide) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. एली लिली ने भारत में माउंटजारो (Tirzepatide) लॉन्च किया है।
2. यह टाइप 2 मधुमेह के इलाज के लिए बनाई गई दवा है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (c)
GS TIMES UPSC प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा करेंट अफेयर्स डेली टेस्ट के लिए यहां क्लिक कीजिये
प्रश्न: मार्च 2025 में, एपीडा ने किस राज्य से एंथूरियम फूलों की पहली निर्यात खेप को सिंगापुर के लिए रवाना किया?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मिजोरम
(c) मणिपुर
(d) मेघालय
उत्तर: (b)
प्रश्न: हाल ही में केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री, श्रीमती रक्षा निखिल खडसे, “फ्रंटियर जिला” नोखलाक का दौरा करने वाली पहली मंत्री बनीं। यह जिला किस राज्य में स्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मिज़ोरम
(c) नागालैंड
(d) सिक्किम
उत्तर: (c)
प्रश्न: मार्च 2025 में, 30 मीट्रिक टन (MT) GI-टैग वाली गुड़ की खेप बांग्लादेश को किस स्थान से निर्यात की गई?
(a) सोलापुर, महाराष्ट्र
(b) बेलगावी, कर्नाटक
(c) कोयंबटूर, तमिलनाडु
(d) मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
उत्तर: (d)
प्रश्न: किस देश के शोधकर्ताओं ने “अल्टरमैग्नेटिज्म” (altermagnetism) नामक नए प्रकार के चुंबकत्व के अस्तित्व को साबित किया है?
(a) अमेरिका
(b) जापान
(c) चीन
(d) स्विट्ज़रलैंड
उत्तर: (d)
प्रश्न: ‘तवास्या’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह प्रोजेक्ट 1135.6 अतिरिक्त फॉलो-ऑन शिप्स का पहला फ्रिगेट है।
2. इसे गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा बनाया गया था।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (b)
प्रश्न: देश की पहली विधानसभा, जिसने अपनी सत्र में सांकेतिक भाषा (Sign Language) को पेश किया, वह कौन-सा राज्य है?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) पंजाब
(d) केरल
उत्तर: (c)
प्रश्न: ‘शीथिया रोजमलेयेंसिस’ (Sheathia rosemalayensis) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह मीठे पानी के शैवाल की एक नई प्रजाति है।
2. इसे केरल में खोजा गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्न: ‘नेशनल इनोवेशन चैलेन्ज फॉर ड्रोन एप्लिकेशन एंड रिसर्च (NIDAR)’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. इसे ‘स्वयं’ पहल के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं? (a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्न: भारत में प्रति उपयोगकर्ता औसत मासिक डेटा खपत 2024 में कितनी हो गई?
(a) 22.5 गीगाबाइट
(b) 24.5 गीगाबाइट
(c) 27.5 गीगाबाइट
(d) 31.5 गीगाबाइट
उत्तर: (c)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES