FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (ये प्रश्न व्याख्या के साथ मासिक PDF में 60 रुपये में (One month) उपलब्ध है: WhatsApp: 9818187354/7428811251 )
प्रश्न: अभ्यास सी ड्रैगन 2025 (SD25) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलियाई नौसेना ने की थी।
2. यह एक बहुराष्ट्रीय पनडुब्बी रोधी युद्ध था जिसमें भारत ने भी भाग लिया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: किर्स्टी कोवेंट्री के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. वह अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की पहली महिला अध्यक्ष हैं।
2. वह अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की पहली अफ्रीकी अध्यक्ष हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Ans (c)
प्रश्न: हाल ही में मार-ए-लार्गो एकॉर्ड किस संदर्भ में चर्चा में रहा?
(a) रूस-यूक्रेन युद्ध
(b) इजरायल-हमास युद्ध
(c) पनामा नहर
(d) अमेरिकी डॉलर का अवमूल्यन
उत्तर (d)
प्रश्न: औरंगजेब का मकबरा, जो हाल ही में खबरों में था, किस जिला में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र का नागपुर जिला
(b) महाराष्ट्र का धाराशिव (उस्मानाबाद) जिला
(c) महाराष्ट्र का अहिल्यानगर (अहमदनगर) जिला
(d) महाराष्ट्र का छत्रपति संभाजी नगर जिला
उत्तर (d)
GS TIMES UPSC प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा करेंट अफेयर्स डेली टेस्ट के लिए यहां क्लिक कीजिये
प्रश्न: हाल ही में, अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स के सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लौटने के उपलक्ष्य में उनके पैतृक गांव झूलासन में उत्सव मनाया गया। यह गांव किस राज्य में स्थित है?
(a) हरियाणा
(b) तेलंगाना
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
Ans (c)
प्रश्न: एलन मस्क के स्वामित्व वाले X (पूर्व में ट्विटर) ने आईटी अधिनियम, 2000 की किस धारा के तहत सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर कंटेंट हटाने के आदेश को चुनौती दी है?
(a) धारा 68(1)(a)
(b) धारा 69(2)(b)
(c) धारा 79(3)(b)
(d) धारा 77(4)(a)
Ans (c)
प्रश्न: TrackEi के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह AI-आधारित रेलवे ट्रैक निरीक्षण तकनीक है।
2. इसे DRDO द्वारा लॉन्च किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: आईटी अधिनियम 2000 के तहत सरकार या इसकी एजेंसी द्वारा आईटी इंटरमीडियरीज़ को नोटिस भेजने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कौन-सा पोर्टल लॉन्च किया गया है?
(a) समन्वय
(b) सहयोग
(c) संवाद
(d) जनहित
Ans (b)
प्रश्न: आईटी अधिनियम 2000 के तहत सरकार या इसकी एजेंसी द्वारा आईटी इंटरमीडियरीज को नोटिस भेजने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कौन-सा पोर्टल लॉन्च किया गया है?
(a) समन्वय
(b) सहयोग
(c) संवाद
(d) जनहित
Ans (b)
प्रश्न: मार्च 2025 में, किस निजी बैंक ने 2,100 करोड़ रुपये के डेरिवेटिव नुकसान की सूचना दी?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) कोटक महिंद्रा बैंक
(c) इंडसइंड बैंक
(d) आईसीआईसीआई बैंक
Ans (c)
प्रश्न: मार्च 2025 में, किस निजी बैंक ने 2,100 करोड़ रुपये के डेरिवेटिव नुकसान की सूचना दी?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) कोटक महिंद्रा बैंक
(c) इंडसइंड बैंक
(d) आईसीआईसीआई बैंक
Ans (c)
प्रश्न: मार्च 2025 में, आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (ADMM-Plus) के आतंकवाद-रोधी विशेषज्ञ कार्य समूह (EWG on CT) की 14वीं बैठक कहां आयोजित की गई?
(a) नई दिल्ली
(b) बैंकॉक
(c) जकार्ता
(d) कुआलालंपुर
उत्तर: (a)
प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2025 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह 18 मार्च को मनाया गया।
2. यह “पवित्र वन और आजीविका” की थीम के साथ मनाया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (d)
प्रश्न: मार्च 2025 में, किस देश के राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री ने शिक्षा विभाग को समाप्त करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) अर्जेंटीना
उत्तर: (c)
प्रश्न: मार्च 2025 में, किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों के लिए 100% वेतन वृद्धि को मंजूरी दी?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
उत्तर: (c)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES