FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (ये प्रश्न व्याख्या के साथ मासिक PDF में 60 रुपये में (One month) उपलब्ध है: WhatsApp: 9818187354/7428811251 )
प्रश्न: स्टॉकहोम वाटर प्राइज 2025 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. गंटर ब्लोशल को प्रतिष्ठित स्टॉकहोम वाटर प्राइज 2025 से सम्मानित किया गया है।
2. स्टॉकहोम वाटर प्राइज़ UNEP द्वारा प्रदान किया जाता है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (a)
प्रश्न: परमाणु ऊर्जा विभाग ने बेंगलुरु स्थित IDRS लैब्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किस रोग के मरीजों लिए ‘AKTOCYTE’ नामक खाद्य पूरक/न्यूट्रास्युटिकल लॉन्च किया है?
(a) टीबी मरीजों के लिए
(b) कैंसर मरीजों के लिए
(c) एड्स मरीजों के लिए
(d) हृदय रोगियों के लिए
उत्तर: (b)
प्रश्न: टुम्बो नंदी-नदैतवाह (Netumbo Nandi-Ndaitwah) किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी हैं?
(a) अंगोला
(b) बोत्सवाना
(c) इथियोपिया
(d) नामीबिया
उत्तर: (d)
प्रश्न: F-47 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह दुनिया का पहला क्रू-संचालित सातवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है।
2. लॉकहीड मार्टिन को F-47 लड़ाकू विमान बनाने का अनुबंध प्राप्त हुआ है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर: (d)
GS TIMES UPSC प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा करेंट अफेयर्स डेली टेस्ट के लिए यहां क्लिक कीजिये
प्रश्न: फॉलो-ऑन क्रिवाक-श्रेणी की स्टील्थ फ्रिगेट्स के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसकी खरीद के लिए रूस से अनुबंध की गई है।
2. चार में से दो क्रिवाक-श्रेणी की स्टील्थ फ्रिगेट्स गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित की जा रही हैं।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (c)
प्रश्नः किस देश में 21 मार्च, 2025 को माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी (Mount Lewotobi Laki Laki) ज्वालामुखी में तीन बार उद्गार हुआ?
(a) आइसलैंड
(b) इंडोनेशिया
(c) टोगो
(d) जापान
उत्तर (b)
प्रश्न: ‘शिन बेट’ जो हाल ही में खबरों में था, क्या है?
(a) इज़राइल में एक धार्मिक स्थल
(b) इज़राइल में बॉर्डर क्रासिंग
(c) इज़राइल की एक राजनीतिक पार्टी
(d) इज़राइल की एक खुफिया एजेंसी
उत्तर: (d)
प्रश्न: मार्च 2025 में भारत में कोयला उत्पादन कितने टन को पार कर गया?
(a) 1 बिलियन टन
(b) 1.5 बिलियन टन
(c) 2 बिलियन टन
(d) 2.5 बिलियन टन
उत्तर (a)
प्रश्न: जॉर्जिया और न्यूयॉर्क के बाद होली उत्सव को औपचारिक रूप से मान्यता देने वाला तीसरा अमेरिकी राज्य कौन सा बन गया है?
(a) फ्लोरिडा
(b) एरिज़ोना
(c) मिशिगन
(d) टेक्सास
उत्तर: (d)
प्रश्न: फायरसैट उपग्रह के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे गूगल ने लॉन्च किया है।
2. इसे जंगल की आग का पता लगाने और ट्रैक करने के लिए बनाया गया है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (c)
प्रश्न: वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट, 2025 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. आइसलैंड को सबसे खुशहाल देश घोषित किया गया है।
2. अफगानिस्तान को सबसे दुखी देश घोषित किया गया है।
3. भारत को 147 देशों में से 118वां स्थान मिला।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (a)
प्रश्न: मार्च 2025 में किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम’ के पहले बैच का उद्घाटन किया?
(a) आयुष मंत्रालय
(b) पर्यटन मंत्रालय
(c) रेल मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
उत्तर: (a)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES