ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज PDF DOWNLOAD के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. 16 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का आयोजन किया गया।
2. स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक का आयोजन 10 जनवरी 2023 से 16 जनवरी 2023 तक किया गया।
3. उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT) स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक का आयोजन करता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)
आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की किस समिति ने अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी के रूप में सूचीबद्ध किया है?
(a) 1167 समिति
(b) 1267 समिति
(c) 1277 समिति
(d) 1377 समिति
उत्तर (b)
प्रश्नः भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास के 21वें संस्करण का नाम क्या रखा गया था?
(a) गरुड़ अभ्यास
(b) वरुण अभ्यास
(c) पिच ब्लैक अभ्यास
(d) लमितिये अभ्यास
उत्तर (b)
प्रश्नः हैदराबाद के अंतिम निजाम का क्या नाम था, जिनका जनवरी 2023 में देहांत हो गया?
(a) मीर सलामत अली खान
(b) मीर उस्मान अली खान
(c) मीर बख्शी खान
(d) मीर बरकत अली खान
उत्तर (d)
प्रश्नः ‘लाइट हाउस सर्टिफिकेशन’ किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?
(a) यूनेस्को
(b) विश्व बैंक
(c) विश्व आर्थिक मंच
(d) यूएनईपी
उत्तर (c)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ऑडिट फर्मों द्वारा वार्षिक पारदर्शिता रिपोर्ट ( ATR) पेश करने की घोषणा की है?
(a) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड
(d) राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI
प्रश्नः भारतीय वैज्ञानिकों ने किस ग्रह पर एकाकी तरंगों (solitary waves) की मौजूदगी का पहला प्रमाण दिया है?
(a) शुक्र
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) शनि
प्रश्नः राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 किसके द्वारा प्रदान किया गया?
(a) उद्योग संवर्धन विभाग, भारत सरकार
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार
(c) नीति आयोग
(d) कंपनी मामलों के मंत्रालय
प्रश्नः MAARG प्लेटफॉर्म के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे नीति आयोग द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. इस प्लेटफॉर्म की कल्पना स्टार्टअप्स और उद्यमियों के बीच सलाह को सुविधाजनक बनाने के लिए की गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप द्वारा खोजे गए पहले नए एक्सोप्लैनेट का क्या नाम है?
(a) JWT 475 b
(b) KHT 475 b
(c) JWT 555 b
(d) LHS 475 b
आज के प्रश्नों (17 JANUARY 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 742881125