ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@gs-times-staff
अक्टूबर 2021 से अक्टूबर 2022 तक के मासिक करेंट अफेयर्स क्विज PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः क्लाइमेट चेंज परफॉर्मेंस इंडेक्स 2023 (CCPI) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत इस सूचकांक में आठवें स्थान पर है।
2. पहले तीन स्थान पर कोई देश नहीं है।
3. यह सूचकांक यूएनईपी द्वारा जारी किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (a)
विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने किस जगह जनजातीय गौरव दिवस 2022 के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए?
(a) भोगनाडीह
(b) उलिहातु
(c) बुंडू
(d) अरगामो
प्रश्नः भारत और किस देश ने 15 नवंबर, 2022 को COP27 से इतर लीडआईटी शिखर सम्मेलन (LeadIT Summit) की मेजबानी की?
(a) नॉर्वे
(b) फ्रांस
(c) स्वीडन
(d) जर्मनी
उत्तर (c)
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI
प्रश्नः नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य किसे नियुक्त किया गया है?
(a) के कस्तूरीरंगन
(b) डॉ अरविंद विरमानी
(c) आर ए माशेलकर
(d) के. राधाकृष्णन
उत्तर (b)
प्रश्नः किस संस्था ने जलवायु जोखिमों के खिलाफ ग्लोबल शील्ड लॉन्च किया है?
(a) जी 7
(b) जी 20
(c) क्वाड
(d) यूरोपीय संघ
उत्तर (a)
प्रश्नः किस शहर ने इंडिया स्टोनमार्ट 2022 के 11वें संस्करण की मेजबानी की?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) कोलकाता
(d) सूरत
प्रश्नः उत्तराखंड कैबिनेट ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नैनीताल से कहां स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है?
(a) हरिद्वार
(b) देहरादून
(c) रानीखेत
(d) हल्द्वानी
उत्तर (d)
प्रश्नः किस संस्था ने डिजिटल शक्ति 4.0 लॉन्च किया है?
(a) नीति आयोग
(b) प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए), भारत सरकार का कार्यालय
(c) राष्ट्रीय महिला आयोग
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
प्रश्नः किस शहर ने नवंबर 2022 में प्रथम विश्व मीडिया कांग्रेस की मेजबानी की?
(a) अबू धाबी
(b) दोहा
(c) बाली
(d) दुबई
प्रश्नः हाल में संपन्न ‘सी विजिल-22’ थाः
(a) ‘पैन-इंडिया’ तटीय रक्षा अभ्यास का दूसरा संस्करण
(b) ‘पैन-इंडिया’ तटीय रक्षा अभ्यास का तीसरा संस्करण
(c) ‘पैन-इंडिया’ तटीय रक्षा अभ्यास का चौथा संस्करण
(d) ‘पैन-इंडिया’ तटीय रक्षा अभ्यास का पांचवां संस्करण
आज के प्रश्नों (16 NOVEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251