करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) वनडे एग्जाम डेली टेस्ट: 16 & 17 मार्च 2025

FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (ये प्रश्न व्याख्या के साथ मासिक PDF में 60 रुपये में (One month) उपलब्ध है: WhatsApp: 9818187354/7428811251 )

प्रश्न: हाल ही में चर्चा में रहा मुदुमल मेगालिथिक मेनहिर स्थल किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) तेलंगाना
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
उत्तर: (b)

प्रश्न: मार्च 2025 में IRDAI द्वारा घोषित घरेलू प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण बीमाकर्ताओं (domestic systemically important insurers: D-SIIs) में से कौन सा शामिल नहीं है?
(a) न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी
(b) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
(c) जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC)
(d) यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
उत्तर: (d)

प्रश्न: मेलिओइडोसिस, जो हाल ही में चर्चा में रहा, किस प्रकार का संक्रमण है?
(a) वायरल संक्रमण
(b) फंगल संक्रमण
(c) बैक्टीरियल संक्रमण
(d) प्रोटोजोअन संक्रमण
उत्तर: (c)

प्रश्न: IRDAI ने हाल ही में पहली बार किस निजी कंपनी को रीइंश्योरेंस (Reinsurance) लाइसेंस प्रदान किया है?
(a) वैल्यूएटिक्स (Valueattics)
(b) टाटा-एआईजी (Tata-AIG)
(c) मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Max Life Insurance)
(d) आईसीआईसीआई-प्रूडेंशियल (ICICI-Prudential)
उत्तर: (a)

प्रश्न: निम्नलिखित में से किस कंपनी ने ‘सर्वेयर (Surveyor)’ नामक एक नया ऐप लॉन्च किया है, जो वास्तविक विश्व मानचित्रण डेटा एकत्र करने के लिए डिज़ाइन किया गया है?
(a) एप्पल
(b) गूगल
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) टेस्ला
उत्तर: (a)

प्रश्न: हाल ही में, केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ने किस जगह पर नॉर्थ ईस्ट सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन एंड रीच (NECTAR) के स्थायी परिसर की आधारशिला रखी?
(a) गुवाहाटी
(b) कोहिमा
(c) शिलांग
(d) ईटानगर
उत्तर (c)

प्रश्न: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्च 2025 में किस अमेरिकी शोधकर्ता के साथ पॉडकास्ट प्रसारित किया गया?
(a) एलेक्स कूपर
(b) पार्कर पोसी
(c) मेल रॉबिंस
(d) लेक्स फ्रिडमैन
उत्तर: (d)

प्रश्न: हाल ही में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किस देश के हूती विद्रोहियों के खिलाफ सबसे बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया?
(a) सीरिया
(b) अफगानिस्तान
(c) यमन
(d) सोमालिया
उत्तर: (c)

प्रश्न: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का खिताब किस टीम ने जीता?
(a) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
(b) दिल्ली कैपिटल्स
(c) गुजरात जायंट्स
(d) मुंबई इंडियंस
उत्तर: (d)

प्रश्न: हाल ही में दिवंगत रमाकांत रथ किस भाषा के प्रसिद्ध कवि थे?
(a) कोंकणी
(b) ओड़िया
(c) गुजराती
(d) मराठी
उत्तर: (b)

प्रश्न: मार्च 2025 में, भारत ने किस देश के साथ मुक्त व्यापार समझौता (FTA) वार्ता शुरू करने की घोषणा की?
(a) श्रीलंका
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर: (d)

प्रश्न: भारत सरकार किस जगह हाइपरलूप परियोजना के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स घटक प्रौद्योगिकी का विकास करने की घोषणा की है?
(a) चेन्नई
(b) बेंगलुरु
(c) हैदराबाद
(d) कपूरथला
उत्तर (a)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *