FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (ये प्रश्न व्याख्या के साथ मासिक PDF में 60 रुपये में (One month) उपलब्ध है: WhatsApp: 9818187354/7428811251 ) COPYRIGHT@GSTIMES
प्रश्न: क्यूशील्ड (QShield) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे आईआईटी मद्रास में इनक्यूबेट किए गए एक स्टार्ट-अप द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. इसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे (क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर) की सुरक्षा के लिए लॉन्च किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्न: सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के पश्चात अनुसूचित जातियों के उप-वर्गीकरण को क्रियान्वित करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) तेलंगाना
(d) कर्नाटक
उत्तर (c)
प्रश्न: गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य, जो हाल ही में चीतों के स्थानांतरण के कारण चर्चा में था, किस राज्य में स्थित है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर (c)
प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने ‘स्टेट ऑफ द आर्ट रिसोर्स एडेक्वेसी मॉडल (STELLAR)’ लॉन्च किया है?
(a) केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण
(b) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद
(c) ऊर्जा दक्षता ब्यूरो
(d) नीति आयोग
उत्तर (a)
GS TIMES UPSC प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा करेंट अफेयर्स डेली टेस्ट के लिए यहां क्लिक कीजिये
प्रश्न: निम्नलिखित में से किसे “इंडियन ओशन शिप (IOS) सागर’ पोत के रूप में नामित किया गया है?
(a) INS सूरत
(b) INS सुनयना
(c) INS नीलगिरि
(d) INS कामोर्टा
उत्तर (b)
प्रश्न: QpiAI-Indus क्वांटम कंप्यूटर के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे राष्ट्रीय क्वांटम मिशन के तहत चेन्नई स्थित स्टार्ट-अप द्वारा विकसित किया गया है।
2. इसमें 25 सुपरकंडक्टिंग क्यूबिट हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्न: विश्व क्वांटम दिवस के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. विश्व क्वांटम दिवस 10 अप्रैल को मनाया जाता है।
2. विश्व क्वांटम दिवस प्लैंक कांस्टेंट से संबंधित है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्नः किस अमेरिकी शहर ने 14 अप्रैल, 2025 को डॉ. बी.आर. अंबेडकर दिवस के रूप में घोषित किया था?
(a) लॉस एंजिल्स
(b) सैन डिएगो
(c) शिकागो
(d) न्यूयॉर्क
उत्तर (d)
प्रश्न: किस संगठन ने हाल ही में आयरनवुड नामक एक नई कंप्यूटर चिप लॉन्च की है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) टेस्ला
(c) गूगल
(d) एप्पल
उत्तर (c)
प्रश्न: ‘कलाम और कवच 2.0’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह रक्षा साहित्य महोत्सव था।
2. यह जयपुर में आयोजित किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES