FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (ये प्रश्न व्याख्या के साथ मासिक PDF में 60 रुपये में (One month) उपलब्ध है: WhatsApp: 9818187354/7428811251 )
प्रश्न: बोंगोसागर 2025 अभ्यास के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह बिम्सटेक देशों का नौसैनिक अभ्यास था।
2. यह मार्च 2025 में बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्न: हाल ही में, मार्क कार्नी (Mark Carney) ने किस के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली?
(a) नॉर्वे
(b) केन्या
(c) कनाडा
(d) स्वीडन
उत्तर (c)
प्रश्न: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025 किस संस्था द्वारा दिया गया?
(a) विश्व बैंक
(b) बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स
(c) सेंट्रल बैंकिंग, लंदन
(d) वर्ल्ड बैंकर्स एसोसिएशन
उत्तर (c)
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसरो ने उपग्रह प्रक्षेपण के माध्यम से लगभग 143 मिलियन अमेरिकी डॉलर की विदेशी मुद्रा अर्जित की है।
2. इसरो ने जनवरी 2015 से दिसंबर 2024 के बीच कुल 393 विदेशी उपग्रह प्रक्षेपित किए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्न: हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री ने किस राज्य में पुनर्निर्मित अत्याधुनिक लचित बरफुकन पुलिस अकादमी का उद्घाटन किया?
(a) मणिपुर
(b) मिज़ोरम
(c) असम
(d) नागालैंड
उत्तर: (c)
प्रश्न: हाल ही में यूनेस्को के विश्व धरोहर केंद्र द्वारा भारत की अस्थायी सूची में जोड़ी गई निम्नलिखित में से कौन सी संपदा सुमेलित नहीं है?
(a) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान: हिमाचल प्रदेश
(b) मुदुमल मेगालिथिक मेनहीर: तेलंगाना
(c) चौसठ योगिनी मंदिर: कई राज्यों में
(d) बुंदेलों के महल-किले: कई राज्यों में
उत्तर (a)
प्रश्न: मार्च 2025 में आयोजित “कोएलिशन ऑफ द विलिंग” बैठक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे संयुक्त राष्ट्र महासचिव द्वारा बुलाया गया था।
2. इसे इजरायल-हमास युद्ध पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर: (d)
प्रश्न: टाइग्रे क्षेत्र (Tigray region), जो हाल ही में गृह युद्ध के कारण चर्चा में था, किस देश में स्थित है?
(a) यमन
(b) इज़राइल
(c) यूक्रेन
(d) इथियोपिया
उत्तर: (d)
प्रश्न: टिनशेमेट गुफा, जो होमो सेपियंस और निएंडरथल्स के सह-अस्तित्व का प्रमाण देती है, कहाँ स्थित है?
(a) तिब्बत
(b) केन्या
(c) इज़राइल
(d) स्पेन
उत्तर: (c)
प्रश्न: निम्नलिखित में से किस संगठन ने जलवायु परिवर्तन जोखिमों और सतत वित्त पर अपने विनियामक सैंडबॉक्स पहल के तहत एक समर्पित ‘ऑन टेप’ कोहॉर्ट स्थापित करने की घोषणा की?
(a) भारतीय रिज़र्व बैंक
(b) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
(c) पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण
(d) अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण
उत्तर: (a)
प्रश्न: हाल ही में खबरों में रहे स्क्रब टाइफस के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. स्क्रब टाइफस वायरस से फैलने वाला संक्रमण है।
2. यह चमगादड़ के काटने से मनुष्यों में फैलता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (d)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES