ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज PDF DOWNLOAD के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः ‘सोल ऑफ स्टील’ एल्पाइन चैलेंज से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया।
2. इसे सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (b)
आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः भारत का पहला ऑनलाइन गेमिंग उत्कृष्टता केंद्र कहां स्थापित किया जाएगा?
(a) शिलांग
(b) पणजी
(c) बेंगलुरु
(d) चेन्नई
उत्तर (a)
प्रश्नः ‘सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. देश भर में 14 जनवरी, 2023 को 7वां सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया गया।
2. भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल केएम करियप्पा की जयंती को चिह्नित करने के लिए सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्नः पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की किस अनुसूची में नीलकुरिंजी (स्ट्रोबिलैंथेस कुंथियाना) को शामिल किया है?
(a) अनुसूची I में
(b) अनुसूची II में
(c) अनुसूची III में
(d) अनुसूची IV में
उत्तर (c)
प्रश्नः आधिकारिक तौर पर भारत का पहला संविधान साक्षर जिला किसे घोषित किया गया?
(a) कन्नूर
(b) मदुरै
(c) कोल्लम
(d) उडुपी
उत्तर (c)
प्रश्नः इनोवेटिव 5G उपयोग मामलों की जमीनी तैनाती वाला भारत का पहला जिला कौन सा बन गया है?
(a) विदिशा
(b) गुरुग्राम
(c) पुणे
(d) वाराणसी
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI
प्रश्नः प्रधानमंत्री द्वारा कौन सी परियोजना शुरू की गई है जिसके तहत भारत प्राकृतिक आपदाओं या मानवीय संकट से प्रभावित किसी भी विकासशील देश को आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करेगा?
(a) भरत मैत्री
(b) सेहत मैत्री
(b) आरोग्य मैत्री
(d) आरोग्य सेतु
प्रश्नः लिसा मैरी प्रेस्ली, जिनका हाल में निधन हो गया, का संबंध किससे था?
(a) संगीत
(b) अंतरिक्ष विज्ञान
(c) पर्यावरण विज्ञान
(d) साहित्य
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “जियोस्पेशियल हैकथॉन” लॉन्च किया है?
(a) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) रक्षा मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
प्रश्नः हाल में पांच महिलाओं सहित 1,171 भारतीय शांतिरक्षकों को किस देश में उनकी सेवा के लिए प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया है?
(a) सोमालिया
(b) दक्षिण सूडान
(c) माली
(d) इथियोपिया
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 742881125