ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। [email protected]
सितंबर 2021 से सितंबर 2022 तक के मासिक करेंट अफेयर्स क्विज के लिए यहाँ क्लिक करें
Whatsapp-7428811251, (CLICK HERE TO DOWONLOAD MONTHLY PDF)
प्रश्नः भारत में FFV-SHEV पर अपनी तरह की पहली पायलट परियोजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे टोयोटा ने लॉन्च किया है।
2. FFV-SHEV वाहन 100% पेट्रोल के साथ-साथ 20 से 100% मिश्रित इथेनॉल और इलेक्ट्रिक पावर पर चलेगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस संगठन ने क्रिप्टो-एसेट रिपोर्टिंग फ्रेमवर्क (CARF) का अनावरण किया है?
(a) विश्व बैंक
(b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) ओईसीडी
(d) यूरोपीय संघ
प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र विश्व भू-स्थानिक अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस 2022 का आयोजन किस शहर में किया गया?
(a) हैदराबाद
(b) बेंगलुरु
(c) अहमदाबाद
(d) महेंद्रगिरि
उत्तर (a)
प्रश्नः भारत सरकार के अनुसार 2025 तक भारत की भू-स्थानिक अर्थव्यवस्था का आकार क्या होगा?
(a) 43,000 करोड़ रुपये
(b) 53,000 करोड़ रुपये
(c) 63,000 करोड़ रुपये
(d) 73,000 करोड़ रुपये
प्रश्नः श्री मुलायम सिंह, जिनका हाल में निधन हो गया, के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है?
(a) वे दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे।
(b) वे तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे।
(c) वे चार बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे।
(d) वे पांच बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे।
उत्तर (b)
प्रश्नः सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी मेटा को किस देश ने आतंकवादी और चरमपंथी संगठनों की सूची में शामिल किया है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) ईरान
(d) उत्तर कोरिया
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI
प्रश्नः केंद्र सरकार के किस विभाग ने नई दिल्ली में B20 इंडोनेशिया ग्लोबल डायलॉग पर सम्मेलन की मेजबानी की है?
(a) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग
(b) रसायन और पेट्रोकेमिकल विभाग
(c) निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग
(d) उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग
प्रश्नः प्रधानमंत्री ने महाकाल लोक परियोजना के प्रथम चरण को किस शहर में समर्पित किया?
(a) वाराणसी
(b) रामेश्वरम
(c) उज्जैन
(d) ग्वालियर
उत्तर (c)
प्रश्नः एम्स, नई दिल्ली निम्नलिखित में से किसके लिए कोलपोस्कोप (Colposcope) नामक एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सक्षम उपकरण विकसित कर रहा है?
(a) एचआईवी रोगियों में टीबी की स्क्रीनिंग के लिए
(b) महिलाओं में स्तन कैंसर की जांच के लिए
(c) महिलाओं में गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की जांच के लिए
(d) आयरन की कमी वाले एनीमिया की स्क्रीनिंग के लिए
प्रश्नः आईएमएफ वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की जीडीपी विकास दर क्या होगी?
(a) 5.7%
(b) 6.3%
(c) 6.8%
(d) 7.7%
उत्तर (c)
प्रश्नः किस संगठन ने भारत की कुछ विनिर्माण केंद्रों को ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क के हिस्से के रूप में मान्यता दी है?
(a) यूनेस्को
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम
आज के प्रश्नों (12 OCTOBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
सितंबर 2021 से सितंबर 2022 तक के मासिक करेंट अफेयर्स क्विज के लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251