करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) वनडे एग्जाम डेली टेस्ट: 11 मार्च 2025

FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (ये प्रश्न व्याख्या के साथ मासिक PDF में 60 रुपये में (One month) उपलब्ध है: WhatsApp: 9818187354/7428811251 )

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे भारत में स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी?
(a) रिलायंस जियो
(b) एयरटेल
(c) बीएसएनएल
(d) वोडाफोन
उत्तर: (b)

प्रश्न: मार्च 2025 में, राष्ट्रीय राजमार्ग लॉजिस्टिक्स प्रबंधन लिमिटेड (NHLML) और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) के बीच एक अत्याधुनिक मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क (MMLP) विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह पार्क किस शहर में स्थित होगा?
(a) गुवाहाटी
(b) वाराणसी
(c) पटना
(d) कोलकाता
उत्तर: (b)

प्रश्न: न्यूनतम आहार विविधता (Minimum Dietary Diversity – MDD) पर नए संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य (SDG) संकेतक के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. इसे संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकीय आयोग द्वारा अपनाया गया।
2. यह संकेतक दो जनसंख्या समूहों: बच्चों और प्रजनन आयु की महिलाओं के लिए मापा जाएगा।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (c)

प्रश्न: वेटलैंड्स के विवेकपूर्ण उपयोग (Wise Use of Wetlands) श्रेणी में 2025 का वर्ल्ड ऑफ वेटलैंड्स चेंजमेकर के रूप में हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है?
(a) पूर्णिमा देवी बर्मन
(b) अमला रूइया
(c) जयश्री वेंकटेशन
(d) ओडेट कट्राक
उत्तर: (c)

प्रश्न: ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2025 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा जारी किया गया।
2. पाकिस्तान इस इंडेक्स में आतंकवाद से सबसे अधिक प्रभावित देश के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (d)

प्रश्न: मार्च 2025 में, किस देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान “द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन” से सम्मानित किया?
(a) जमैका
(b) एंटीगुआ और बारबुडा
(c) मॉरीशस
(d) गुयाना
उत्तर: (c)

प्रश्नः चीन की ‘लार्ज फेज्ड ऐरे रडार (Large Phased Array Radar: LPAR)’ प्रणाली के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह रियल टाइम में भारत के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपणों की निगरानी कर सकता है।
2. इसे चीन-म्यांमार सीमा के पास तैनात किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)

प्रश्न: 2022-23 में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (corporate social responsibility: CSR) व्यय के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भारतीय कंपनियों के वार्षिक CSR व्यय में 2022-23 में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कीगई।
2. 2022-23 में सबसे अधिक CSR व्यय प्रदूषण नियंत्रण पर किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a)

प्रश्न: केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 24 में चालू बाजार मूल्य पर जीडीपी में व्यक्तिगत आयकर (personal income tax) का प्रतिशत था:
(a) 2.1 प्रतिशत
(b) 2.8 प्रतिशत
(c) 3.5 प्रतिशत
(d) 4.3 प्रतिशत
उत्तर (c)

प्रश्न: किस देश के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के अनुरोध पर मार्च 2025 में गिरफ्तार किया गया था?
(a) वियतनाम
(b) कम्बोडिया
(c) फिलीपींस
(d) कोलंबिया
उत्तर (c)

प्रश्न: IQAir वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2024 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. असम का बिरनिहाट 2024 का सबसे प्रदूषित महानगरीय क्षेत्र था।
2. दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से चार भारत में हैं।
3. भारत में PM2.5 स्तर 2023 में 54.4 µg/m³ से 2024 में 7% कम होकर 50.6 µg/m³ हो गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर: (d)

प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर किस वंदे भारत एक्सप्रेस ने पहली बार पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित ट्रेन बनकर इतिहास रच दिया?
(a) ब्रह्मपुर-टाटानगर वंदे भारत
(b) चेन्नई सेंट्रल-कोयंबटूर वंदे भारत
(c) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-शिर्डी वंदे भारत
(d) कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत
उत्तर: (c)

प्रश्न: हाल ही में भारत सरकार ने “असली प्रधान कौन?” डिजिटल कंटेंट जारी किया, जिसका उद्देश्य है:
(a) ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल विकास को बढ़ावा देना
(b) जमीनी स्तर पर महिलाओं के नेतृत्व को प्रोत्साहित करना
(c) स्कूल स्तर पर नवाचार को बढ़ावा देना
(d) जनजातीय सशक्तिकरण
उत्तर: (b)

प्रश्न: किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के मंत्रिमंडल ने महिला समृद्धि योजना (MSY) को मंजूरी दी है, जिसके तहत पात्र महिलाओं को ₹2,500 की मासिक वित्तीय सहायता मिलेगी?
(a) असम
(b) कर्नाटक
(c) पंजाब
(d) दिल्ली
उत्तर (d)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *