ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्री ने किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में 10 अप्रैल, 2023 को ‘वाइब्रेंट विलेजे प्रोग्राम’ का शुभारंभ किया?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) लद्दाख
उत्तर (c)
आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः एक्सरसाइज कोप इंडिया 23 किन दो देशों के बीच द्विपक्षीय हवाई अभ्यास था?
(a) भारत और फ्रांस
(b) भारत और यूके
(c) भारत और इजरायल
(d) भारत और यू.एस
उत्तर (d)
प्रश्नः भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक मजबूत टचलेस बायोमेट्रिक कैप्चर सिस्टम विकसित करने के लिए निम्नलिखित में से किसके साथ समझौता किया है?
(a) आईआईटी बॉम्बे
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईटी मद्रास
(d) आईआईटी कानपुर
उत्तर (a)
प्रश्नः राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक (SEEI) 2021-22 में 5 राज्य फ्रंट रनर श्रेणी में हैं। निम्नलिखित में से कौन सा राज्य उन पांच राज्यों में शामिल नहीं है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) केरल
उत्तर (b)
प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने विनियमित संस्थाओं के ग्रीन डिपॉजिट की स्वीकार्यता के लिए फ्रेमवर्क की घोषणा की है?
(a) नीति आयोग
(b) SEBI
(c) RBI
(d) NSE
उत्तर (c)
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI
प्रश्नः किस देश ने मेराज 532 नामक एक नया घरेलू निर्मित आत्मघाती ड्रोन विकसित किया है?
(a) पाकिस्तान
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) ईरान
(d) इजरायल
उत्तर (c)
प्रश्न: भारत के चुनाव आयोग की नवीनतम घोषणा के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन एक राष्ट्रीय पार्टी है?
(a) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई)
(b) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)
(c) अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस
(d) आम आदमी पार्टी (आप)
उत्तर (d)
प्रश्नः भारत के चुनाव आयोग की नवीनतम घोषणा के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सी पार्टी एक राष्ट्रीय दल नहीं है?
(a) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई)
(b) बहुजन समाज पार्टी (बसपा)
(c) नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी)
(d) आम आदमी पार्टी (आप)
उत्तर (a)
प्रश्नः अप्रैल 2023 में किस राज्य की विधानसभा ने एक संकल्प पारित कर केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों को राज्यपालों द्वारा मंजूरी देने की समय सीमा निर्धारित करे?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर (c)
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘सागरमाला इनोवेशन एंड स्टार्ट-अप पॉलिसी’ पर मसौदा जारी किया है?
(a) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(b) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(c) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
(d) पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय
उत्तर (d)
आज के प्रश्नों (11 APRIL 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251