FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (ये प्रश्न व्याख्या के साथ मासिक PDF में 60 रुपये में (One month) उपलब्ध है: WhatsApp: 9818187354/7428811251 ) COPYRIGHT@GSTIMES
प्रश्न: AIKEYME 2025 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह भारत और अफ्रीकी देशों के बीच एक बहुपक्षीय समुद्री अभ्यास था।
2. इसकी सह-मेजबानी भारत और केन्या द्वारा की गई।
3. यह बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया गया ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (a)
प्रश्न: शिपिंग उद्योग पर लगाए गए दुनिया के पहले वैश्विक कार्बन टैक्स के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भारत ने IMO में इस टैक्स के पक्ष में मतदान किया है।
2. कार्बन टैक्स से जुटाए गए राजस्व का 50% देशों को जलवायु परिवर्तन के अनुकूल बनाने में मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: अप्रैल 2025 में, किस देश ने IMF के साथ 20 बिलियन डॉलर की विस्तारित निधि सुविधा (Extended Fund Facility) समझौता किया और “सेपो” (cepo) पूंजी नियंत्रणों के प्रमुख हिस्सों को समाप्त कर दिया?
(a) स्पेन
(b) ब्राज़ील
(c) अर्जेंटीना
(d) ग्रीस
उत्तर: (c)
GS TIMES UPSC प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा करेंट अफेयर्स डेली टेस्ट के लिए यहां क्लिक कीजिये
प्रश्न: हालिया सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार, राष्ट्रपति को राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति की सहमति हेतु आरक्षित विधेयकों पर कितने महीनों में निर्णय लेना होगा?
(a) एक माह
(b) दो माह
(c) तीन माह
(d) छह माह
उत्तर: (c)
प्रश्न: अप्रैल 2025 में किस राज्य सरकार ने संकर धान (हाइब्रिड राइस) के बीज (गैर-बासमती चावल) की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु
उत्तर (b)
प्रश्न: अप्रैल 2025 में, किस शहर में “वैश्विक न्याय, प्रेम और शांति शिखर सम्मेलन” (Global Justice, Love & Peace Summit) का आयोजन किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) रियाद
(c) कोलंबो
(d) दुबई
उत्तर (d)
प्रश्न: भारत की पहली गैलियम नाइट्राइड (GaN) आधारित सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन यूनिट की आधारशिला कहाँ रखी गई?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर (d)
प्रश्न: हाल ही में श्री चित्रा तिरुनाल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी (SCTIMST) ने किस बीमारी की शीघ्र पहचान हेतु rt-LAMP जांच विकसित की है?
(a) एड्स
(b) कैंसर
(c) टीबी
(d) मलेरिया
उत्तर: (c)
प्रश्न: अप्रैल 2025 में ईरान और अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर पहली वार्ता कहाँ सम्पन्न की?
(a) ओमान
(b) यूएई
(c) सऊदी अरब
(d) कतर
उत्तर: (a)
प्रश्न: हाल ही में अंडरवाटर अकॉस्टिक टेस्ट फैसिलिटी (ATF) को भारत की “निर्दिष्ट प्रयोगशाला” के रूप में मान्यता प्राप्त हुई। यह प्रयोगशाला कहाँ स्थित है?
(a) गोवा
(b) चेन्नई
(c) पोर्ट ब्लेयर
(d) कवरत्ती
उत्तर: (b)
प्रश्न: अप्रैल 2025 में किस देश के एक लोकप्रिय नाइट क्लब में छत गिरने से कम से कम 221 लोगों की मौत हो गई?
(a) निकारागुआ
(b) कोस्टा रिका
(c) अल साल्वाडोर
(d) डोमिनिकन गणराज्य
उत्तर (d)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES