FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (ये प्रश्न व्याख्या के साथ मासिक PDF में 60 रुपये में (One month) उपलब्ध है: WhatsApp: 9818187354/7428811251 ) COPYRIGHT@GSTIMES
GS TIMES UPSC प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा करेंट अफेयर्स डेली टेस्ट के लिए यहां क्लिक कीजिये
प्रश्न: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पीएम पोषण योजना के अंतर्गत ‘सामग्री लागत’ में कितनी वृद्धि की है?
(a) 7.50%
(b) 9.50%
(c) 11.50%
(d) 13.50%
उत्तर (b)
प्रश्न: आतंकवादी तहव्वुर हुसैन राणा के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. वह 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों से जुड़ा है।
2. उसे अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया।
3. वह पाकिस्तानी मूल का अमेरिकी नागरिक है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (b)
प्रश्न: किस देश की स्टार्टअप कंपनी Pulsar Fusion ने “सनबर्ड (Sunbird)” नामक न्यूक्लियर फ्यूजन संचालित रॉकेट लॉन्च करने की घोषणा की है?
(a) यूएसए
(b) चीन
(c) यूके
(d) रूस
उत्तर (c)
प्रश्न: भारत की BM-04 मिसाइल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह अगली पीढ़ी की लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है।
2. इसमें दो-चरणीय ठोस ईंधन प्रणोदन प्रणाली है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्न: राफेल-एम लड़ाकू विमानों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) ने फ्रांस से 26 राफेल-एम लड़ाकू जेट की खरीद के लिए एक सौदे को मंजूरी दी है।
2. राफेल-एम एक एडवांस्ड नौसैनिक लड़ाकू विमान है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्न: किस देश में पहली बार 3D प्रिंटेड घटकों का उपयोग कर रेलवे स्टेशन बनाया गया?
(a) चीन
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) फ्रांस
उत्तर (c)
प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) के साथ “कंट्री पार्टनरशिप फ्रेमवर्क” (CPF) पर हस्ताक्षर करने वाला पहला अफ्रीकी देश कौन बना?
(a) केन्या
(b) नाइजीरिया
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) मॉरीशस
उत्तर: (d)
प्रश्न: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में 1000 चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं?
(a) रोहित शर्मा
(b) विराट कोहली
(c) महेंद्र सिंह धोनी
(d) फाफ डु प्लेसिस
उत्तर (b)
प्रश्न: किस राज्य सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की समस्याओं को हल करने हेतु एआई राइजिंग ग्रैंड चैलेंज लॉन्च किया है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तेलंगाना
उत्तर (d)
प्रश्न: अप्रैल 2025 में, DRDO ने 1000 किलोग्राम वर्ग के ग्लाइड बम के रिलीज ट्रायल सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं, जिसका नाम है:
(a) प्रलय
(b) गांडीव
(c) गौरव
(d) विजया
उत्तर (c)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES