ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। [email protected]
सितंबर 2021 से सितंबर 2022 तक के मासिक करेंट अफेयर्स क्विज के लिए यहाँ क्लिक करें
Whatsapp-7428811251, (CLICK HERE TO DOWONLOAD MONTHLY PDF)
प्रश्नः चीनी सत्र (अक्टूबर-सितंबर) 2021-22 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत विश्व में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक देश के रूप में उभरा है।
2. भारत विश्व में चीनी का सबसे बड़ा निर्यातक बनकर उभरा है।
3. भारत विश्व में चीनी का सबसे बड़ा उपभोक्ता बनकर उभरा है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (b) (विस्तृत व्याख्या CLICK HERE)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः वर्ष 2022 का रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार किस विषय में शोध के लिए दिया गया है?
(a) क्लिक केमिस्ट्री का विकास
(b) जीनोम संपादन के विकास के लिए
(c) लिथियम आयन बैटरी का विकास
(d) एंजाइमों का निर्देशित विकास
प्रश्नः निम्नलिखित में से किन वैज्ञानिकों ने वर्ष 2022 के लिए रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार जीता?
(a) एलेन एस्पेक्ट, जॉन एफ क्लॉसर और एंटोन ज़िलिंगर
(b) फ्रांसिस अर्नोल्ड, जॉर्ज स्मिथ और सर ग्रेगरी विंटर
(c) कैरोलिन आर बर्टोज़ज़ी, मोर्टन मेल्डल और के बैरी शार्पलेस
(d) जेनिफर डौडना, बेंजामिन लिस्ट और डेविड डब्ल्यू.सी. मैकमिलन
उत्तर (c)
प्रश्नः भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक वर्ष तक मतदाता जागरूकता के लिए कौन सा कार्यक्रम शुरू किया गया?
(a) मताधिकार एक्सप्रेस
(b) मतदाता जंक्शन
(c) मतदाता राजमार्ग
(d) मतदाता चारपाई
उत्तर (b)
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI
प्रश्नः भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने किस संस्था का स्टार्टअप प्लेटफॉर्म ‘हर-स्टार्ट (herSTART) लॉन्च किया ?
(a) केरल का केंद्रीय विश्वविद्यालय
(b) गुजरात विश्वविद्यालय
(c) अन्ना विश्वविद्यालय
(d) सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय
प्रश्नः चीन द्वारा निर्मित पहले बड़े यात्री जेट का क्या नाम है?
(a) C717
(b) Ch221
(c) C919
(d) Ch321
प्रश्नः निम्नलिखित में से किन वैज्ञानिकों ने वर्ष 2022 के लिए भौतिकी का नोबेल पुरस्कार जीता?
(a) जेनिफर डौडना, बेंजामिन लिस्ट और डेविड डब्ल्यू.सी. मैकमिलन
(b) फ्रांसिस अर्नोल्ड, जॉर्ज स्मिथ और सर ग्रेगरी विंटर
(c) कैरोलिन आर बर्टोज़ज़ी, मोर्टन मेल्डल और के बैरी शार्पलेस
(d) एलेन एस्पेक्ट, जॉन एफ क्लॉसर और एंटोन जाइलिंगर
उत्तर (d)
प्रश्नः वर्ष 2022 के लिए भौतिकी का नोबेल पुरस्कार किस विषय में शोध के लिए दिया गया?
(a) लेजर भौतिकी
(b) पृथ्वी की जलवायु का भौतिक मॉडलिंग
(c) क्वांटम यांत्रिकी
(d) भौतिक ब्रह्मांड विज्ञान
प्रश्न: स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होने के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए आवश्यक न्यूनतम नेटवर्थ कितना रखा गया है?
(a) 100 करोड़ रुपये
(b) 200 करोड़ रुपये
(c) 300 करोड़ रुपये
(d) 500 करोड़ रुपये
उत्तर (c)
प्रश्नः विजयादशमी को किस राज्य में “विद्यारम्भम” दिवस के रूप में मनाया गया?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश
आज के प्रश्नों (5& 6 OCTOBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
सितंबर 2021 से सितंबर 2022 तक के मासिक करेंट अफेयर्स क्विज के लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251