ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा के दौरान टोक पिसिन भाषा में किस प्राचीन पुस्तक का विमोचन किया?
(a) तिरुक्कुरल
(b) शिलप्पदिकारम
(c) रामचरितमानस
(d) अर्थशास्त्र
उत्तर (a)
प्रश्नः अंतरिक्ष में जाने वाली सऊदी अरब की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कौन बनी हैं?
(a) लोजैन ओमरान
(b) सोफाना दहलान
(c) अरवा अल बनवी
(d) रय्यान बरनावी
उत्तर (d)
प्रश्नः किस देश में फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC) शिखर सम्मेलन, 2023 आयोजित किया गया?
(a) पापुआ न्यू गिनी
(b) किरिबाती
(c) समोआ
(d) वानुअतु
उत्तर (a)
प्रश्नः किस राज्य सरकार ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप लोक की स्थापना की घोषणा की है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर (b)
प्रश्नः ISSF विश्व कप शॉटगन अल्माटी 2023 में महिला व्यक्तिगत स्कीट स्पर्धा में रजत और कांस्य पदक जीतकर किसने इतिहास रचा?
(a) श्रेयसी सिंह और अपूर्वी चंदेला
(b) गनेमत सेखों और दर्शना राठौर
(c) श्रेयसी सिंह और गनेमत सेखों
(d) दर्शना राठौर और अपूर्वी चंदेला
उत्तर (b)
प्रश्नः किन दो देशों ने मांद-पाशिन क्रासिंग प्वाइंट पर अपने पहले सीमा बाजार का उद्घाटन किया है?
(a) ईरान और अफगानिस्तान
(b) ईरान और पाकिस्तान
(c) चीन और पाकिस्तान
(d) रूस और ईरान
उत्तर (b)
प्रश्नः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश ने अपना सर्वोच्च सम्मान ‘द कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगहू’ प्रदान किया है?
(a) फिजी
(b) पापुआ न्यू गिनी
(c) जापान
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर (b)
प्रश्नः सौरव गांगुली को किसका ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है?
(a) पश्चिम बंगाल पर्यटन
(b) असम पर्यटन
(c) त्रिपुरा पर्यटन
(d) मणिपुर पर्यटन
उत्तर (c)
प्रश्नः आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग तस्करों के कुख्यात गठजोड़ के खिलाफ किस एजेंसी ने ‘ऑपरेशन ध्वस्त’ चलाया था?
(a) केंद्रीय जांच ब्यूरो
(b) भारतीय सेना
(c) सीमा सुरक्षा बल
(d) राष्ट्रीय जांच एजेंसी
उत्तर (d)
प्रश्नः मई 2023 में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने निम्नलिखित में किस विधानसभा के रजत जयंती समारोह का उद्घाटन किया?
(a) आंध्र प्रदेश विधान सभा भवन
(b) त्रिपुरा विधान सभा भवन
(c) हरियाणा विधान सभा भवन
(d) केरल विधान सभा भवन
उत्तर (d)
आज के प्रश्नों 23 मई 2023 के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251