ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का निर्णय क्यों लिया?
1. इस मूल्यवर्ग का नोट आमतौर पर लेन-देन के लिए उपयोग नहीं किया जाता है।
2. लोगों की मुद्रा आवश्यकता को पूरा करने के लिए अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोटों का स्टॉक पर्याप्त बना हुआ है।
3. भारतीय रिजर्व बैंक जनता के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले बैंक नोटों की उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्नः जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित G20 कार्यसमूह की एकमात्र बैठक कौन सी थी?
(a) दूसरी संस्कृति कार्य समूह की बैठक
(b) तीसरी एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप मीटिंग
(c) तीसरी टूरिज्म वर्किंग ग्रुप मीटिंग
(d) दूसरी आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह की बैठक
उत्तर (c)
प्रश्नः प्रधानमंत्री ने मई 2023 में किस जगह महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया?
(a) सिडनी
(b) पोर्ट मोरेस्बी
(c) हिरोशिमा
(d) कैनबरा
उत्तर (c)
प्रश्नः G-7 शिखर सम्मेलन 2023 का मेजबान शहर कौन सा था?
(a) सिडनी
(b) लंदन
(c) हिरोशिमा
(d) कैनबरा
उत्तर (c)
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(b) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(c) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(d) संचार मंत्रालय
उत्तर (d)
प्रश्नः नेशनल एकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग (NACP) के स्थायी परिसर की आधारशिला कहां रखी गई?
(a) द्वारका
(b) कोच्चि
(c) गोवा
(d) चेन्नई
उत्तर (a)
प्रश्नः सस्टेनेबल लैंड मैनेजमेंट पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE-SLM) का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) हैदराबाद
(c) देहरादून
(d) नई दिल्ली
उत्तर (c)
प्रश्नः अभिनेता रे स्टीवेंसन, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं?
(a) आरआरआर
(b) कांतारा
(c) केजीएफ: चैप्टर 2
(d) पुष्पा: द राइज
उत्तर (a)
प्रश्नः नौसेना अभ्यास ‘टाइगर शार्क 40’ किन देशों के बीच आयोजित किया गया था?
(a) भारत और ऑस्ट्रेलिया
(b) बांग्लादेश और यू.एस
(c) भारत और बांग्लादेश
(d) अमेरिका और जापान
उत्तर (b)
प्रश्नः इटालियन ओपन पुरुष एकल 2023 का खिताब किसने जीता?
(a) होल्गर रूण
(b) राफेल नडाल
(c) नोवाक जोकोविच
(d) डेनियल मेदवेदेव
उत्तर (d)
आज के प्रश्नों 22 मई 2023 के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251