ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः वार्षिक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट, 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी किया गया है।
2. भारत 146 देशों में से 127वें स्थान पर है।
3. भारत ने पिछले साल से आठ रैंक का सुधार किया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)
प्रश्नः वार्षिक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट, 2023 में किन तीन देशों को शीर्ष तीन स्थान प्राप्त हुए हैं?
(a) नॉर्वे, फिनलैंड और स्वीडन
(b) आइसलैंड, स्वीडन और न्यूजीलैंड
(c) नॉर्वे, न्यूजीलैंड और आइसलैंड
(d) आइसलैंड, नॉर्वे और फिनलैंड
उत्तर (d)
प्रश्नः भारत के प्रधान मंत्री ने 21 जून 2023 को 9वें वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व कहां किया?
(a) न्यूयॉर्क शहर
(b) वाशिंगटन डी.सी
(c) सिडनी
(d) नई दिल्ली
उत्तर (a)
प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 ने न्यूयॉर्क में किस मामले में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया?
(a) एक योग सत्र में अधिकतम शहरों की भागीदारी।
(b) एक योग सत्र में अधिकतम देशों के लोगों की भागीदारी।
(c) किसी योग सत्र में अधिकतम संख्या में राष्ट्राध्यक्षों की भागीदारी।
(d) एक योग सत्र में अधिकतम संख्या में व्यक्तियों की भागीदारी।
उत्तर (b)
प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 को चिह्नित करने के लिए, निम्नलिखित में से किसने विशेष योग सत्र आयोजित करके देश के समुद्र तट पर एक तटीय रिंग/सागरमाला का निर्माण किया?
(a) भारतीय वायु सेना
(b) भारतीय नौसेना
(c) भारतीय तटरक्षक
(d) एनडीआरएफ
उत्तर (c)
प्रश्नः चश्मा परमाणु ऊर्जा संयंत्र, जो हाल में खबरों में था, कहां स्थित है?
(a) इजराइल
(b) ईरान
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
उत्तर (c)
प्रश्न: उस सबमर्सिबल का क्या नाम था जिसके चालक दल के सभी पांच सदस्य जून 2023 में टाइटैनिक के मलबे के पास विनाशकारी विस्फोट के कारण मृत पाए गए थे?
(a) ओएसिस
(b) स्टार
(c) टाइटन
(d) एड्रियाना
उत्तर (c)
प्रश्नः ‘विश्व में रहने योग्य सर्वश्रेष्ठ शहर 2023’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. वियना को दुनिया में रहने के लिए सबसे अच्छा शहर नामित किया गया है।
2. काबुल को दुनिया में रहने के लिए सबसे बदतर शहर नामित किया गया है।
3. यह सूचकांक इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) द्वारा जारी किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 2
उत्तर (a)
प्रश्नः GIFT (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक) सिटी का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) हसमुख अधिया
(b) के. सुब्रमण्यम
(c) डी. सुब्बाराव
(d) उर्जित पटेल
उत्तर (a)
प्रश्नः जून 2023 में, भारत ने किस देश के साथ “म्यूच्यूअल रिकग्निशन अरेंजमेंट फॉर ऑथॉराइज इकनॉमिक ऑपरेटर्स” समझौता पर हस्ताक्षर किए?
(a) यूएसए
(b) फ्रांस
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) यूएई
उत्तर (d)
आज के प्रश्नों 22 JUNE 2023 के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251