ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः ‘संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की स्मारक दीवार’ (मेमोरियल वॉल फॉर फॉलन यूनाइटेड नेशंस पीसकीपर्स) संकल्प के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. संयुक्त राष्ट्र महासभा में यह संकल्प भारत ने पेश किया था।
2. इस संकल्प को लगभग 190 संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों द्वारा सह-प्रायोजित किया गया था और सर्वसम्मति से अपनाया गया था।
3. इस संकल्प के द्वारा संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक स्मारक दीवार स्थापित किया जाना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans (d)
प्रश्नः ग्रैमी पुरस्कार विजेता किस गायिका ने “अबन्डन्स इन मिलेट्स” गीत गाया है?
(a) नीला वासवानी
(b) रिकी केज
(c) फालू
(d) तन्वी शाह
उत्तर (c)
प्रश्नः नासा के कैसिनी मिशन ने किस चंद्रमा पर फास्फोरस की खोज की है?
(a) टाइटन
(b) यूरोपा
(c) एन्सेलाडस
(d) गेनीमेड
उत्तर (c)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने “दुग्ध संकल्प साथी मोबाइल एप” डिजाइन व विकसित किया है?
(a) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
(b) राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड
(c) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(d) केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन
उत्तर (b)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्था ने नेशनल टाइम रिलीज स्टडी (NTRS) 2023 रिपोर्ट जारी की है?
(a) राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला
(b) नीति आयोग
(c) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(d) केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड
उत्तर (d)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने “जूलै लद्दाख” (हैलो लद्दाख) आउटरीच कार्यक्रम का संचालन किया?
(a) भारतीय वायु सेना
(b) भारतीय नौसेना
(c) एनएचएआई
(d) भारतीय सेना
उत्तर (b)
प्रश्नः विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने निम्नलिखित में से किसके लिए वैभव फेलोशिप कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) आदिवासी लड़कियों के लिए
(b) पूर्वोत्तर क्षेत्र के युवाओं के लिए
(c) भारतीय प्रवासी के लिए
(d) केंद्रीय भारतीय विश्वविद्यालयों के लिए
उत्तर (c)
आज के प्रश्नों 17 JUNE 2023 के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: admin@gstimes.in/WhatsApp: 7428811251