ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः अटल इनोवेशन मिशन और किस देश के CSIRO ने रैपिड इनोवेशन एंड स्टार्टअप एक्सपेंशन (RISE) कार्यक्रम लॉन्च किया है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) जापान
(c) यूएसए
(d) यूनाइटेड किंगडम
उत्तर (a)
प्रश्नः उत्सर्जन अंतराल रिपोर्ट 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे UNEP द्वारा जारी किया गया।
2. यह रिपोर्ट इस श्रृंखला का 14वां संस्करण है।
3. वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन 2021 से 2022 तक 1.2% बढ़ गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(c) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: नासा के किस अंतरिक्ष यान के डीप स्पेस ऑप्टिकल कम्युनिकेशंस (DSOC) ने 10 मिलियन मील की दूरी पर लेजर के माध्यम से सफलतापूर्वक डेटा प्रसारित कर “फर्स्ट लाइट ” हासिल की है?
(a) ओसीरिस-रेक्स
(b) जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप
(c) साइकी अंतरिक्ष यान
(d) बेपीकोलंबो
उत्तर (c)
प्रश्नः किस देश के शोधकर्ताओं ने काइमेरिक बंदर के पहले जीवित जन्म की उपलब्धि हासिल की है?
(a) यूएसए
(c) चीन
(c) जापान
(d) यूके
उत्तर (b)
प्रश्नः हाल ही में जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने WASP-107b के वातावरण में जलवाष्प, सल्फर डाइऑक्साइड और रेत के बादलों का पता लगाया। WASP-107b क्या है?
(a) एक धूमकेतु
(b) एक क्षुद्रग्रह
(c) एक एक्सोप्लैनेट
(d) एक आकाशगंगा
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस राज्य ने घोल मछली को अपनी राजकीय मछली घोषित किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c) ओडिशा
(d) गुजरात
उत्तर (d)
प्रश्नः दो दिवसीय “वैश्विक मत्स्य पालन सम्मेलन भारत 2023” का मेजबान शहर कौन सा था?
(a) कोच्चि
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) अहमदाबाद
उत्तर (d)
प्रश्नः विश्व मात्स्यिकी दिवस पुरस्कार 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. केरल को सर्वश्रेष्ठ समुद्री फिशरीज राज्य का पुरस्कार दिया गया।
2. उत्तर प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ अंतर्देशीय फिशरीज राज्य का पुरस्कार दिया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्नः किस संगठन ने “जलवायु समानता: 99% के लिए एक पृथ्वी ग्रह” रिपोर्ट जारी की है?
(a) विश्व संसाधन संस्थान
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) ऑक्सफैम
(d) यूएनईपी
उत्तर (c)
प्रश्न: विश्व रोगाणुरोधी प्रतिरोध जागरूकता सप्ताह कब मनाया जाता है?
(a) हर साल 20-27 अक्टूबर तक
(b) हर साल 18-24 नवंबर तक
(c) हर साल 11-18 अगस्त तक
(d) हर साल 10-17 जुलाई तक
उत्तर (b)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251