प्रश्नः फरवरी 2024 में आयोजित रायसीना डायलॉग के 9वें संस्करण के मुख्य अतिथि कौन थे?
(a) ग्रीस के प्रधानमंत्री
(b) फ्रांस के राष्ट्रपति
(c) ब्रिटेन के प्रधान मंत्री
(d) श्रीलंका के राष्ट्रपति
उत्तर (a)
प्रश्नः हाल ही में “चतुरंगा: संघर्ष, प्रतिस्पर्धा, सहयोग, सृजन” थीम पर कौन सा शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया?
(a) बिम्सटेक
(b) रायसीना डायलॉग
(c) SCO
(d) हिंद महासागर सम्मेलन
उत्तर (b)
प्रश्नः हाल ही में काली टाइगर रिजर्व में 40 स्पॉटेड हिरणों का सफलतापूर्वक स्थानांतरण किया गया। काली टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) असम
(d) मध्य प्रदेश
Ans (b)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: चीनी सीजन 2024-25 के लिए गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) क्या है?
(a) 20.25% की चीनी रिकवरी दर पर 310 रुपये /क्विंटल।
(b) 15.55% की चीनी रिकवरी दर पर 320 रुपये /क्विंटल।
(c) 25.15% की चीनी रिकवरी दर पर 330 रुपये /क्विंटल।
(d) 10.25% की चीनी रिकवरी दर पर 340 रुपये /क्विंटल।
उत्तर (d)
प्रश्नः हाल ही में iCreate ने किसके सहयोग से iMPEL-AI लॉन्च किया?
(a) गूगल
(b) इंफोसिस
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) एप्पल
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए सप्ताह में एक बार ‘बैग लेस स्कूल’ की शुरुआत की है?
(a) तेलंगाना
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर (c)
प्रश्नः हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘महिला सुरक्षा’ पर अंब्रेला योजना के कार्यान्वयन को जारी रखने को मंजूरी दी। यह योजना किसके द्वारा कार्यान्वित की जा रही है?
(a) केंद्रीय गृह मंत्रालय
(b) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(c) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(d) केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
उत्तर (a)
प्रश्नः फरवरी 2024 में सम्मक्का-सरलम्मा मेदाराम जतारा किस राज्य में आयोजित किया गया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
उत्तर (b)
प्रश्नः हाल ही में पूरे भारत में रानी चेन्नम्मा के विद्रोह की 200वीं वर्षगांठ मनाई गई। रानी चेन्नम्मा के विद्रोह को किस नाम से जाना जाता है?
(a) कोल विद्रोह
(b) कोया विद्रोह
(c) रम्पा विद्रोह
(d) कित्तूर विद्रोह
उत्तर (d)
प्रश्नः त्रिपक्षीय अभ्यास दोस्ती-16 में किन तीन देशों ने भाग लिया?
(a) भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत, बांग्लादेश और थाईलैंड
(c) भारत, मालदीव और श्रीलंका
(d) भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया
उत्तर (c)
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें