प्रश्नः ‘सदा तनसीक’ अभ्यास 2024 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह भारत-यूएई के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास था।
2. यह अभ्यास का पहला संस्करण था।
3. यह राजस्थान में आयोजित किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (b)
प्रश्नः किस देश में दो दशकों से अधिक समय के बाद पहली बार वेस्टर्न इक्विन एन्सेफलाइटिस वायरस (WEEV) से किसी मनुष्य के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है?
(a) चीन
(b) थाईलैंड
(c) ब्राज़ील
(d) अर्जेंटीना
उत्तर (d)
प्रश्नः पूर्वोत्तर राज्यों के पहले योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल की नींव किस स्थान पर रखी गई?
(a) इंफाल
(b) अगरतला
(c) डिब्रूगढ़
(d) ईटानगर
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हाल ही में किस राज्य में ‘ग्रंथम’ लिपि में उत्कीर्ण 11वीं सदी के शिलालेख की खोज की गई?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) तेलंगाना
उत्तर (c)
प्रश्नः कुटिया कोंध समुदाय के दो व्यक्ति नई दिल्ली में 75वें गणतंत्र दिवस परेड (2024) में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। वे में रहते हैं:
(a) झारखंड में
(b) पश्चिम बंगाल में
(c) छत्तीसगढ़ में
(d) ओडिशा में
उत्तर (d)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन ने अपना सबसे बड़ा अभ्यास “स्टीडफास्ट डिफेंडर 2024” लॉन्च किया है?
(a) शंघाई सहयोग संगठन
(b) नाटो
(c) आसियान
(d) ब्रिक्स
उत्तर (b)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः भारत की पहली महिला हाथी महावत का क्या नाम है जिन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है?
(ए) मालती भराली
(बी) सुमन बोरपुजारी
(सी) पार्वती बरुआ
(डी) पूजा दास
उत्तर (c)
प्रश्नः भारतीय सेना में सूबेदार पद पाने वाली पहली महिला कौन बनी हैं?
(a) राजेश्वरी कुमारी
(b) प्रीति रजक
(c) मनीषा कीर
(d) आशी चौकसे
उत्तर (b)
प्रश्नः वैज्ञानिकों ने किस देश की ओल-पेजेटा कंजरवेंसी में दुनिया में पहली बार व्हाइट गैंडा के IVF से गर्भाधान में सफलता हासिल की है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) नाइजीरिया
(c) नामीबिया
(d) केन्या
उत्तर (d)
प्रश्नः संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल-ईआरसीपी (संशोधित PKC-ERCP) लिंक परियोजना के कार्यान्वयन के लिए किन दो राज्यों ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश और राजस्थान
(c) राजस्थान और मध्य प्रदेश
(d) गुजरात और मध्य प्रदेश
उत्तर (c)
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें