प्रश्नः किस राज्य सरकार ने विश्व में अपनी तरह की पहली ब्लैक टाइगर सफारी (मेलानिस्टिक टाइगर सफारी) स्थापित करने का निर्णय लिया है?
(a) कर्नाटक
(b) ओडिशा
(c) असम
(d) महाराष्ट्र
उत्तर (b)
प्रश्नः नई दिल्ली में 75वें गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि कौन थे?
(a) शेख हसीना
(b) जो बाइडेन
(c) ओलाफ स्कोल्ज़
(d) इमैनुएल मैक्रॉन
उत्तर (d)
प्रश्नः संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राज्य में पहली बार एक कैदी को नाइट्रोजन गैस सुंघाकर फांसी दी गई?
(a) कैलिफोर्निया
(b) अलबामा
(c) टेक्सास
(d) कोलोराडो
उत्तर (b)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन व्यक्ति पद्म विभूषण 2024 पुरस्कार के विजेता नहीं है?
(a) सुश्री पद्मा सुब्रमण्यम
(b) सुश्री वैजयंतीमाला बाली
(c) के चिरंजीवी
(d) जाकिर हुसैन
उत्तर (d)
प्रश्नः ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन बन गए हैं?
(a) रोजर फेडरर
(b) नोवाक जोकोविच
(c) रोहन बोपन्ना
(d) मैथ्यू एबडेन
उत्तर (c)
प्रश्नः भारत के रोहन बोपन्ना ने किसके साथ जोड़ी बनाकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 पुरुष युगल खिताब जीता?
(a) सिमोन बोलेली
(b) मैथ्यू एबडेन
(c) आंद्रिया वावसोरी
(d) एन्ड्रेस मोल्टेनी
Ans (b)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः भारत के ACME समूह और जापान के IHI कॉरपोरेशन ने किस राज्य से जापान को ग्रीन अमोनिया की आपूर्ति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) आंध्र प्रदेश
(d) असम
उत्तर (a)
प्रश्नः जनवरी 2024 में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस देश के बीच एक संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति (JETCO) की स्थापना के लिए एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी?
(a) डोमिनिकन गणराज्य
(b) बहामास
(c) एंटीगुआ और बारबुडा
(d) गुयाना
उत्तर (a)
प्रश्नः उच्चतर शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण (AISHE) 2021-2022 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह सर्वेक्षण रिपोर्ट नीति आयोग द्वारा जारी की गई।
2. सर्वेक्षण के अनुसार, उच्चतर शिक्षा में महिला नामांकन 2014-15 के 1.57 करोड़ से बढ़कर 2021-22 में 2.07 करोड़ हो गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्नः किस राज्य सरकार ने देश में अपनी तरह की पहली “सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF)” की स्थापना की है?
(a) महाराष्ट्र
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर (b)
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें