ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे भारत के पहले डार्क स्काई पार्क के रूप में चिह्नित किया गया है?
(a) नमदाफा टाइगर रिजर्व
(b) पेंच टाइगर रिजर्व
(c) नागरहोल टाइगर रिजर्व
(d) मेलघाट टाइगर रिजर्व
उत्तर (b)
प्रश्नः स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इंदौर और सूरत को संयुक्त रूप से सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया।
2. केरल को सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: प्रकाश संश्लेषण का सबसे पुराना जीवाश्म साक्ष्य किस देश के तट के पास एन. माजेन्सिस माइक्रोफॉसिल्स में पाया गया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) मेक्सिको
(c) ब्राजील
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर (a)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः मानविकी में इंफोसिस पुरस्कार 2023 किसे प्रदान किया गया?
(a) डॉ. आरती वशिष्ठ
(b) डॉ. जाह्नवी फाल्के
(c) डॉ प्रतिमा सुरेश
(d) डॉ गौरी शिवेश
उत्तर (b)
प्रश्न: जनवरी 2024 में, प्रधानमंत्री ने कालाराम मंदिर की यात्रा की थी। यह मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) नर्मदा
(b) गोदावरी
(c) महानदी
(d) ब्रह्मपुत्र
उत्तर (b)
प्रश्नः हाल ही में रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी (RAS) द्वारा निम्नलिखित में से किसे मानद फैलोशिप से सम्मानित किया गया है?
(a) सप्तऋषि चौधरी
(b) जी श्रीनिवासन
(c) अंडाल नारायणन
(d) तरुण सौरदीप
उत्तर (b)
प्रश्नः प्रधानमंत्री ने 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन कहां किया?
(a) नासिक
(b) भोपाल
(c) गांधीनगर
(d) कोलकाता
उत्तर (a)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः जनवरी 2023 में किस देश में एक आपराधिक गिरोह के सरगना एडोल्फो मासियास विलामर के जेल से भागने के बाद 60 दिनों की आपातकाल की घोषणा कर दी गयी थी?
(a) कोलम्बिया
(b) चिली
(c) अर्जेंटीना
(d) इक्वाडोर
उत्तर (d)
प्रश्नः किस उप-सहारा अफ्रीकी देश को 50 वर्षों में पहली बार मलेरिया मुक्त घोषित किया गया है?
(a) अंगोला
(b) बोत्सवाना
(c) काबो वर्डे
(d) कैमरून
उत्तर (c)
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय की जीरो इफेक्ट, जीरो डिफेक्ट (ZED) योजना ने 1 लाख प्रमाणीकरण की उपलब्धि हासिल की है?
(a) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(b) उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
(c) एमएसएमई मंत्रालय
(d) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
उत्तर (c)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251