ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः आईएनएस इंफाल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह ‘विशाखापत्तनम’ श्रेणी के चार स्वदेशी जहाजों में से तीसरा है।
2. यह एक स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक है।
3. इसे विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (a)
प्रश्नः हाल ही में निम्नलिखित में से किस संगठन ने T+0 सेटलमेंट शुरू करने का प्रस्ताव रखा है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
(c) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(d) राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण
उत्तर (b)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः वीर बाल दिवस के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह 26 दिसंबर को आयोजित किया जाता है।
2. यह दिन श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों की शहादत की याद में आयोजित किया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्नः किस संस्था ने अपनी वर्ल्ड इकोनॉमिक लीग टेबल रिपोर्ट में कहा है कि भारत सदी के अंत तक सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनकर उभरेगा?
(a) एस एंड पी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) विश्व बैंक
(d) सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च
उत्तर (d)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हाल ही में चार दशकों के बाद किस राज्य में नमदाफा फ्लाइंग स्क्विरल पाया गया?
(a) नागालैंड
(b) मणिपुर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मेघालय
उत्तर (c)
प्रश्न: 2024 सीज़न के लिए मिलिंग कोपरा के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) क्या है?
(a) 10,230 रुपये प्रति क्विंटल
(b) 11,160 रुपये प्रति क्विंटल
(c) 12,140 रुपये प्रति क्विंटल
(d) 14,230 रुपये प्रति क्विंटल
उत्तर (b)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251