FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)
प्रश्नः हाल में समाचारों में रही जनरेशन बीटा के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. 1 जनवरी, 2020 और 31 दिसंबर, 2030 के बीच पैदा हुए बच्चे जनरेशन बीटा में शामिल होंगे।
2. जनरेशन बीटा एक ऐसे युग का संकेत हैं जहां एआई और ऑटोमेशन रोजमर्रा की जिंदगी में पूरी तरह से शामिल होंगे।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्नः किस मामले में डोनाल्ड ट्रम्प को न्यूयॉर्क राज्य सुप्रीम कोर्ट ने औपचारिक रूप से जनवरी 2025 में बिना शर्त रिहाई की सजा सुनाई थी?
(a) कैपिटल हिल हमला
(b) गोपनीय दस्तावेज मामला
(c) जॉर्जिया चुनाव हस्तक्षेप मामला
(d) चुप रहने के लिए धन देने का मामला
उत्तर (d)
प्रश्नः हाल ही में भारत UN-CEBD में शामिल हुआ है। UN-CEBD किस विषय पर एक समिति है?
(a) डेटा विज्ञान
(b) जैविक अपशिष्ट
(c) जैविक हथियार
(d) लुप्तप्राय प्रजातियाँ
उत्तर (a)
प्रश्नः भारत किस वर्ष राष्ट्रमंडल देशों की संसदों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (CSPOC) की मेजबानी करेगा?
(a) 2025
(b) 2026
(c) 2027
(d) 2028
उत्तर (b)
प्रश्नः भारत की स्वदेशी सर्जिकल रोबोटिक प्रणाली ने हाल ही में 286 किलोमीटर की दूरी पर टेलीसर्जरी के माध्यम से दो रोबोटिक हृदय शल्यचिकित्साएं कीं। भारत की पहली स्वदेशी सर्जिकल रोबोट प्रणाली का नाम क्या है?
(a) अपोलो-हील
(b) इंडस-टेली
(c) एसएसआई मंत्रा
(d) एमएनआई-स्कोप
उत्तर (c)
प्रश्नः हाल ही में, डॉ. डॉ. सैयद अनवर खुर्शीद को प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। किस देश में सैयद अनवर खुर्शीद, एक प्रतिष्ठित भारतीय चिकित्सक, जो यहां रहते हैं:
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) यूएई
(c) केन्या
(d) सऊदी अरब
उत्तर (d)
प्रश्नः विश्व आर्थिक स्थिति एवं संभावनाएं 2025 (World Economic Situation and Prospects 2025) किसके द्वारा तैयार की गई?
(a) UN DESA
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) विश्व बैंक
(d) एमएफआई
उत्तर (a)
प्रश्नः भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (ZSI) के वैज्ञानिकों ने मैनिस इंडोबर्मानिका (Manis indoburmanica) की पहचान की है। यह किसकी एक नई प्रजाति है?
(a) रेड पांडा
(b) पिग्मी हॉग
(c) हूलॉक गिब्बन
(d) पैंगोलिन
उत्तर (d
प्रश्नः किस संस्थान ने एनीमियाफोन (AnemiaPhone) तकनीक विकसित की है?
(a) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
(b) कॉर्नेल विश्वविद्यालय
(c) इंपीरियल कॉलेज लंदन
(d) टोक्यो मेडिकल यूनिवर्सिटी
उत्तर (b)
प्रश्नः नई पद्धति के अनुसार भारत के समुद्र तट विस्तार डेटा के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत की तटरेखा 1970 में 7,516 किलोमीटर से बढ़कर 2023-24 में 11,098 किलोमीटर हो गई है।
2. गुजरात का समुद्र तट 1970 के1,214 किलोमीटर से बढ़कर 2023-24 में 2,340 किलोमीटर हो गया।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (c)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES