FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)
प्रश्न: नव-स्वीकृत फंड फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (FIAT) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. इसे 824.77 करोड़ रुपये की राशि के साथ स्वीकृत किया गया है।
2. इसे फसल बीमा क्षेत्र के लिए स्वीकृत किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans (c)
प्रश्न: भारत के रक्षा मंत्रालय ने 2025 को किस रूप में घोषित किया है?
(a) रक्षा नवाचार वर्ष
(b) रक्षा आत्मनिर्भरता वर्ष
(c) रक्षा सुधार वर्ष
(d) रक्षा निर्यात वर्ष
उत्तर: (c)
प्रश्न: डायनेमिक ग्राउंड वाटर रिसोर्स असेसमेंट रिपोर्ट 2024 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. देश में कुल वार्षिक भूजल पुनर्भरण 446.90 बिलियन क्यूबिक मीटर आंका गया है।
2. सभी उपयोगों के लिए वार्षिक भूजल निकासी 355.64 BCM है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर: (a)
प्रश्न: वार्षिक भूजल गुणवत्ता रिपोर्ट 2024 के अनुसार, भारत में भूजल में कौन-सा कैटायन (धनायन) सबसे अधिक प्राप्त होता है?
(a) कैल्सियम
(b) सोडियम
(c) पोटैशियम
(d) मैग्नीशियम
उत्तर: (a)
प्रश्न: प्रोजेक्ट VISTAAR के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे IIT मद्रास द्वारा विकसित किया गया है।
2. इसे कृषि क्षेत्र के लिए विकसित किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर: (c)
प्रश्न: भारत के लोकपाल ने किस तिथि को ‘लोकपाल दिवस’ मनाने का निर्णय लिया है?
(a) 16 जनवरी
(b) 19 मार्च
(c) 24 जून
(d) 15 दिसंबर
उत्तर (a)
प्रश्न: केंद्र सरकार ने वायनाड भूस्खलन को किस प्रकार की आपदा घोषित किया है?
(a) गंभीर प्रकृति
(b) अत्यंत गंभीर प्रकृति
(c) सामान्य प्रकृति
(d) आपातकालीन प्रकृति
उत्तर (a)
प्रश्न: संतोष ट्रॉफी 2024 के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. केरल ने पश्चिम बंगाल को हराकर संतोष ट्रॉफी 2024 जीती।
2. संतोष ट्रॉफी 2024 का फाइनल गाचीबोवली स्टेडियम में खेला गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्न: विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. पुरुष वर्ग में मैग्नस कार्लसन एकल विजेता बने।
2. महिला वर्ग में भारत की आर. वैशाली ने चैंपियनशिप जीती।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (d)
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने यूडीआईएसई+ (UDISE+) रिपोर्ट जारी की है?
(a) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय
उत्तर (d)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES