ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः दिसंबर 2023 में किस देश पर साइबर हमला हुआ जिससे देश के 60 प्रतिशत पेट्रोल स्टेशनों पर ईंधन वितरण बाधित हो गया?
(a) रूस
(b) चीन
(c) यूएसए
(d) ईरान
उत्तर (d)
प्रश्नः भारत और किस संगठन ने राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (उपकार्यक्रम 2) के तहत 250 मिलियन डॉलर के पॉलिसी आधारित ऋण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) विश्व बैंक
(b) एशियाई विकास बैंक
(c) USAID
(d) न्यू डेवलपमेंट बैंक
उत्तर (b)
प्रश्नः हाल ही में चेन्नई के बेसेंट नगर में समुद्री तट के पास पानी में ब्लू ड्रैगन देखे गए। ये ब्लू ड्रैगन हैं:
(a) फाइटोप्लैंकटन
(b) समुद्री पक्षी
(c) समुद्री स्लग
(d) समुद्री सांप
उत्तर (c)
प्रश्नः किस संस्था ने भारत की विनिमय दर व्यवस्था को फ्लोटिंग से “स्टैब्लाइज़्ड अरेंजमेंट” में पुनर्वर्गीकृत किया है?
(a) विश्व बैंक
(b) अमेरिकी ट्रेजरी विभाग
(c) एशियाई विकास बैंक
(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
उत्तर (d)
प्रश्नः हाल ही में पंजाब के खेतों में 50% से अधिक आलू की फसल पछेती झुलसा रोग (late blight disease) के कारण खराब हो गई। यह है एक:
(a) बैक्टीरियल रोग
(b) वायरल रोग
(c) फंगल रोग
(d) प्रोटोजोआ रोग
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस देश ने गेलेफू विशेष प्रशासन क्षेत्र नामक शहरी विकास पहल की योजना का अनावरण किया है?
(a) म्यांमार
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) चीन
उत्तर (c)
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने हिमाद्रि के लिए भारत के पहले शीतकालीन आर्कटिक वैज्ञानिक अभियान को रवाना किया है?
(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(c) विदेश मंत्रालय
(d) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
उत्तर (d)
प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र ने 2024 को कौन सा अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय कैमलिड्स वर्ष
(b) अंतर्राष्ट्रीय मवेशी वर्ष
(c) अंतर्राष्ट्रीय लुप्तप्राय जानवर वर्ष
(d) अंतर्राष्ट्रीय पारंपरिक चिकित्सा वर्ष
उत्तर (a)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ‘टेन सिटीज डेवलपमेंट कांसेप्ट” लागू करने की घोषणा की है?
(a) केरल
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) असम
उत्तर (d)
प्रश्नः इंटरनेशनल मॉनिटरिंग स्टेशन (IMS) दिवस 2023 कब मनाया गया?
(a) 28 नवंबर
(b) 18 नवंबर
(c) 9 दिसंबर
(d) 19 दिसंबर
उत्तर (d)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251