करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) वनडे एग्जाम डेली टेस्ट: 27 दिसंबर 2024

FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)

प्रश्न: पार्कर सोलर प्रोब के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह सूर्य के सबसे करीब से उड़ान भरने वाली इतिहास की पहली मानव निर्मित वस्तु है।
2. यह नासा का मिशन है।
3. इसे 2022 में लॉन्च किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
Ans (c)

प्रश्न: प्रगति (PRAGATI) प्लेटफॉर्म के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. प्रगति की 45वीं बैठक दिसंबर 2024 में आयोजित की गई।
2. प्रगति की बैठकों की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)

प्रश्न: वीर बाल दिवस के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. वीर बाल दिवस श्री गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है।
2. वीर बाल दिवस 26 दिसंबर को मनाया जाता है।
3. पहला वीर बाल दिवस 2022 में मनाया गया।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)

प्रश्न: हाल ही में किस द्वीप पर किलाउआ ज्वालामुखी में उद्गार हुआ?
(a) जावा द्वीप
(b) आइसलैंड
(c) हवाई द्वीप
(d) कैनरी द्वीप
उत्तर (c)

प्रश्न: हाल ही में खबरों में रही महासागर अनोक्सिक घटना 1a (OAE 1a) किससे संबंधित है?
(a) ट्राइसिक काल
(b) नियोजीन काल
(c) क्रेटेशियस काल
(d) जुरासिक काल
उत्तर (c)

प्रश्न: एम.टी. वासुदेवन नायर, जिनका हाल ही में निधन हो गया, के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. वह एक फिल्म निर्देशक थे।
2. वह मातृभूमि पत्रिका के संपादक थे।
3. उन्हें 1995 में ज्ञानपीठ से सम्मानित किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. माया सैंडू मोल्दोवा की नई राष्ट्रपति हैं।
2. आइसाके वलु एके टोंगा के नए प्रधानमंत्री हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)

प्रश्न: ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन की सबसे बड़ी बांध परियोजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह परियोजना 137 बिलियन डॉलर की लागत वाली दुनिया की सबसे बड़ी इन्फ्रा परियोजना बताई जा रही है।
2. यारलुंग ज़ंगबो नदी ब्रह्मपुत्र का तिब्बती नाम है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)

प्रश्न: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. ये पुरस्कार 26 दिसंबर 2024 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए गए।
2. पुरस्कार विजेताओं में सात लड़के और 10 लड़कियां हैं।
3. पुरस्कार पांच श्रेणियों में दिए गए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (c)

प्रश्न: वित्तीय क्षेत्र में “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जिम्मेदार और नैतिक सक्षमता के लिए एक रूपरेखा (FREE-AI)” विकसित करने पर गठित समिति के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. समिति का गठन RBI द्वारा किया गया है।
2. समिति का अध्यक्ष वी. कामकोटि को बनाया गया है।
3. यह आठ सदस्यीय समिति है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (b)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *